हरमनप्रीत ने अपनी पसंदीदा फील्डिंग ड्रिल का किया खुलासा

हाल ही में भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

हरमनप्रीत कौर | Getty

भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को अपने पसंदीदा फील्डिंग ड्रिल के टाइप का खुलासा किया। कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते घर में ही रह रही हरमनप्रीत कौर सोशल मीडिया पर अपना अधितकर समय बिता रही हैं।

हरमनप्रीत ने गुरुवार को फैंस के साथ #AskHarman का एक सेशन किया जिस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर पेज द्वारा उनसे पूछा गया कि "किस तरह की फील्डिंग ड्रिल उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं?" जिस पर हरमनप्रीत ने जवाब देते हुए बताया कि "आसमान छूटे हुए कैच" उन्हें काफी पसंद हैं।

हाल ही में भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। भारत ने इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के सभी मैचों में जीत दर्ज की थी, लेकिन सेमीफाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि यह टूर्नामेंट एक बल्लेबाज के तौर पर हरमनप्रीत के लिए अच्छा नहीं गुजरा और वह इस पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 30 रन ही बना सकी।

 
 

By Raj Kumar - 27 Mar, 2020

    Share Via