डीन जोन्स ने आईपीएल और पीएसएल के बीच चुनी सर्वश्रेष्ठ लीग

डीन जोन्स पीएसएल में कराची किंग्स के मुख्य कोच हैं।

डीन जोन्स | Getty

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट कैलेंडर के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक हैं। अधिकतर क्रिकेट बोर्ड यह सुनिश्चित करते हैं कि आईपीएल के दौरान वह कोई भी अन्य मुकाबले ना खेले। आईपीएल की सफलता को देखते अब तक अधिकतर क्रिकेट बोर्ड अपनी-अपनी टी-20 लीग शुरू कर चुके हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी अलग नहीं हैं।

पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की शुरुआत की थी, जिसका पांचवा सीजन हाल ही में कोरोना वायरस के चलते सेमीफाइनल से पहले ही रद्द कर दिया गया। हालांकि तब भी यह इस टूर्नामेंट की बड़ी सफलता थी क्योंकि इसे पहली बार पाकिस्तान में आयोजित किया गया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक दुश्मनी पुरानी हैं और इसी कारण क्रिकेट फैंस अक्सर आईपीएल और पीएसएल की तुलना भी करते रहते हैं। लगभग हर क्रिकेटर सोशल मीडिया पर फैंस के इस सवाल का सामना जरुर करता हैं कि दोनों में से कौनसी लीग बेहतर हैं।

पीएसएल में कराची किंग्स के कोच डीन जोन्स का जवाब इस पर साफ हैं। जोन्स ने आईपीएल को पीएसएल से बेहतर बताया हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीएसएल की गेंदबाजी सर्वश्रेष्ठ हैं। "आईपीएल बेस्ट हैं... लेकिन पीएसएल के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हैं," जोन्स ने अपने एक फैन को जवाब देते हुए एक ट्वीट में लिखा।

लेकिन इसी दौरान जब एक अन्य क्रिकेट फैन ने उनसे आईपीएल और बिगबैश में से कौनसा टी-20 टूर्नामेंट मुश्किल हैं ? पूछा, तो डीन जोन्स ने कहा कि बिगबैश इन सबसे अलग हैं। "बिगबैश उसी वातावरण में नहीं आता जिसमे आईपीएल, पीएसएल, जीटी20, सीपीएल और बीपीएल आते हैं," जोन्स ने अपने ट्वीट में लिखा।

 

 
 

By Raj Kumar - 26 Mar, 2020

    Share Via