वॉर्नर और स्मिथ की वापसी के बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया में जीतना आसान नहीं होगा : सुनील गावस्कर

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा इसी वर्ष नवम्बर में शुरू होगा जहां सबसे पहले चार मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी।

भारतीय टेस्ट टीम | Getty

विराट कोहली की कप्तानी में जब भारतीय टीम ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरा किया तो 71 वर्ष पुराने इतिहास को बदलकर पहली बार टेस्ट सीरीज में यहां जीत दर्ज की और फिर वनडे सीरीज को भी 2-1 से जीतकर ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम बनी।

भारतीय टीम जल्दी ही इस वर्ष के अंत में एक और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली हैं और उनके पास एक बड़ा मौका होगा अपनी उसी जीत को यहां दोहराने का। हालांकि उस समय ऑस्ट्रेलिया के दो सबसे बड़े बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ बॉल टेम्परिंग मामले के कारण टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब टीम में उनकी वापसी हो चुकी हैं और भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना हैं कि इस बार भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का सामना करना मुश्किल होगा।

"मुझे लगता हैं कि इस बार भारतीय टीम में कुछ बदलाव होंगे। वहां पिच पर थोड़ी बाउंस होगी लेकिन नयी गेंद के साथ कुछ ओवरों के बाद बल्लेबाजी मुश्किल नहीं होगी। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के टीम में मौजूद होने के साथ जाहिर तौर पर भारत के लिए जीतना आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह और बाकी गेंदबाजों पर अपना होमवर्क जरुर करेंगे," गावस्कर ने दैनिक जागरण के साथ एक इंटरव्यू में कहा।

वॉर्नर और स्मिथ ने 2019-20 एशेज के दौरान टीम में वापसी की थी जहाँ स्मिथ ने बर्मिंघम में दो शतक लगाकर अपनी वापसी का आगाज किया था, वहीं वॉर्नर कुछ हद तक संघर्ष करते नजर। हालांकि बाद में वॉर्नर ने भी टेस्ट में तीन शतक लगाये जिनमे एक पाकिस्तान के खिलाफ तीहरा शतक भी शामिल हैं। जाहिर तौर पर दोनों बल्लेबाज, भारतीय गेंदबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होंगे।

 
 

By Raj Kumar - 21 Mar, 2020

    Share Via