जनता कर्फ्यू काफी नहीं, हमें एक रोडमैप की जरुरत : आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के अनुसार कोरोना वायरस को रोकने के लिए एक दिन का जनता कर्फ्यू काफी नहीं हैं।

आकाश चोपड़ा | Getty

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने शनिवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने पर उनका समर्थन किया हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए इतना काफी नहीं होगा।

आकाश चोपड़ा ने कुछ ट्वीट किये और जनता कर्फ्यू पर अपना समर्थन जताया। "मुझे वह जीत समझ आ रही हैं जो #JuntaCurfew प्रदान कर सकता है। साथ आना और इसका सामना करना। बहुत अच्छे, पीएम सर। लेकिन भारत में बढ़ते मामलों की संख्या बताती हैं कि यह काफी नहीं होगा... यह समुद्र में बूंद के बराबर भी नहीं हैं। पूरी तरह से बंद करना हमारे ऊपर निर्भर करता हैं," चोपड़ा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा।

चोपड़ा ने अपने दूसरे ट्वीट में बताया कि पूरी तरह बंद करने के लिए हमें एक रोडमैप की जरुरत होगी और हमें देखना होगा कि हम मेडिकल सुविधाओं के लिए कितने तैयार हैं।

"इस स्थिति में हमें पूरी तरह से बंद करने के लिए एक रोडमैप की जरुरत हैं। एक ऐसे देश में यह आसान नहीं हैं जहां अधिकतर लोग दिहाड़ी पर निर्भर करते हैं। हम उनको किस तरह से देखते हैं ? हमें उनके लिए खाना जुटाना होगा... और हमारी हेल्थकेयर सुविधाएं कितनी तैयार हैं। इस पर बात की जानी चाहिए," चोपड़ा ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा।

पीएम मोदी ने बुधवार को लगभग 30 मिनट तक भारत को संबोधित किया था और कोरोना वायरस के मुद्दे पर बात की थी। भारत में कोरोना वायरस के अब तक 200 से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं और स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही हैं, जिसके कारण रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया हैं।

 
 

By Raj Kumar - 21 Mar, 2020

    Share Via