मार्कस स्टोइनिस के अनुसार उनसे ज्यादा प्रतिभाशाली हैं भारतीय टीम से बाहर बैठे खिलाड़ी

मार्कस स्टोइनिस ने हाल ही में रिलीज हुई ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की डॉक्यूमेंट्री 'द टेस्ट' में यह बात कही।

मार्कस स्टोइनिस | Gettyबॉल टेम्परिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के इससे उबरने पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द टेस्ट' में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि भारतीय टीम से बाहर बैठे खिलाड़ी भी इस समय उनसे ज्यादा प्रतिभाशाली हैं। "मुझे भारत में खेलना पसंद हैं। वहां की संस्कृति पसंद हैं। उनकी ऊर्जा का मुकाबला करना लगभग नामुमकिन हैं। वे इसका सही इस्तेमाल करके बेहतर प्रदर्शन करते हैं," स्टोइनिस ने कहा।

भारत ने अंतिम बार 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहां उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 3-1 से और वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रा रही थी। यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत भी थी। भारतीय टीम के बारे में बात करते हुए स्टोइनिस ने कहा कि उनका मुकाबला करना हमेशा से शानदार रहा हैं और वह दुनिया में सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली हैं।

मार्कस स्टोइनिस कुछ समय पहले हुई बिगबैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की टीम का हिस्सा था जहां उन्होने टूर्नामेंट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। स्टोइनिस ने टूर्नामेंट में 54.23 की औसत से 705 रन बनाए थे और पूरे सीजन में 28 छक्के लगाए थे।

स्टोइनिस से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर भी भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में बात कर चुके हैं, जहां उन्होंने ने बताया था कि विराट कोहली के आक्रामक सेलिब्रेशन उन्हें पंचिग बैग जैसा महसूस करवाते थे।

 
 

By Raj Kumar - 20 Mar, 2020

    Share Via