डेल स्टेन इस क्रिकेटर के साथ होना चाहते हैं होम क्वारैंटाइन

कोरोना वायरस के कारण पीएसएल रद्द होने के बाद डेल स्टेन घर लौट गए थे।

डेल स्टेन | Gettyकोरोना वायरस का असर विश्वभर में लगातार बढ़ रहा हैं और अब तक 9,000 से अधिक लोग इसके कारण जान गवां चुके हैं, जिसके कारण अधिकतर देशों की सरकार ने विदेश यात्रा करने वाले सभी लोगों को 14 दिन तक क्वारैंटाइन रहने की सलाह दी हैं।

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर क्रिकेटरों पर पड़ा हैं। विश्वभर में सभी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द होने के कारण सभी क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को वतन वापस बुला लिया हैं, लेकिन अधिकतर खिलाड़ियों के विदेश में होने के कारण उन्हें घर लौटने के बाद भी 14 दिन तक क्वारैंटाइन में रहने की सलाह दी गई हैं, और ऐसा ही कुछ डेल स्टेन के साथ भी हुआ।

स्टेन कुछ दिनों पहले तक पाकिस्तान में थे, जहां वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेल रहे थे। पाकिस्तान में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लीग को सेमीफाइनल से पहले ही रोक दिया गया और सभी विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए, जिनमे स्टेन भी शामिल थे।

स्टेन ने कोरोना वायरस के कारण बनी इस स्थिति को दयनीय बताया और इसके कारण सभी खेल टूर्नामेंट रद्द होने पर निराशा जताई हैं। "यह वास्तव में दयनीय स्थिति है सब कुछ ठप पड़ गया है. दक्षिण अफ्रीका जैसे देश में हम पूर्व में संस्कृति, धर्म, जातीय पृष्ठभूमि के कारण कई तरह की परेशानियों को झेलते रहे हैं और ऐसे में हमें एक चीज साथ में लाती थी और वह था खेल," स्टेन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में कहा।

इस दौरान स्टेन से यह भी पूछा गया कि अगर उन्हें 14 दिन तक होम क्वारैंटाइन में रहना पड़े तो वह किसके साथ रहना चाहेंगे, जिस पर उन्होंने अपने कप्तान क्विंटन डीकॉक का नाम लिया। "मैं डिकॉक जैसे प्‍लेयर के साथ क्वारैंटाइन होना पसंद करूंगा क्‍योंकि वह अच्‍छा कुक है," स्टेन ने कहा।

 
 

By Raj Kumar - 20 Mar, 2020

    Share Via