विराट कोहली और रवि शास्त्री ने फैंस से किया पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का निवेदन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनता के संबोधित किया और 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की।

विराट कोहली और रवि शास्त्री | Getty

भारत में कोरोना वायरस के लगभग 200 पुष्ट मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिसके कारण अब सरकार इसे एक बड़ा खतरा मानकर इससे निपटने की कोशिश कर रही हैं। गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए इस मुद्दे पर बात की।

भारतीय सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई बड़े कदम पहले ही उठा चुकी हैं, जिसके कारण देश में सभी खेल कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया हैं और इस समय सभी फ्लाइट भी रोक दी गई हैं। गुरूवार को पीएम मोदी ने इस पर एक और बड़ा कदम उठाते हुए इस रविवार (22 मार्च) को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया हैं और सभी नागरिकों से इसे सफल बनाने की अपील की हैं।

पीएम मोदी के अनुसार रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा, मतलब 14 घंटे तक किसी को भी अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। पीएम मोदी की इस कवायद का समर्थन देशभर के लोगों ने किया हैं, जिनमे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री तक शामिल हैं।

"सतर्क रहें, चौकन्ने रहें और जागरूक रहे ताकि COVID-19 के खतरे का सामना किया जा सके। जैसा की हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने बताया हैं, एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें सुरक्षा के लिए निर्धारित किये गए सभी मानदंडो का पालन करना हैं," विराट कोहली ने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिये लिखा।

रवि शास्त्री ने भी सभी से इस पहले में आगे आने का निवेदन किया हैं। "चलिए आगे आए और प्रधानमंत्री जी के साथ इस खास काम में हाथ में हाथ मिलाएं और भारतीय समय के मुताबिक 22 मार्च को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक #JantaCurfew में भागेदार बने," शास्त्री ने अपने ट्वीट में लिखा।

 

 
 

By Raj Kumar - 20 Mar, 2020

    Share Via