https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/ pkv games bandarqq dominoqq slot depo 5k depo 25 bonus 25 slot indosat pkv games dominoqq pkv games pkv games bandarqq pkv games bandarqq dominoqq pkv games dominoqq bandarqq bandarqq pkv games dominoqq https://ro.gnjoy.in.th/wp-includes/js/plupload/ slot depo 5k slot indosat
रणजी ट्रॉफी 2020 : कमल कन्याल ने कैंसर के चंगुल से लौटकर रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में जड़ा शतक

रणजी ट्रॉफी 2020 : कमल कन्याल ने कैंसर के चंगुल से लौटकर रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में जड़ा शतक

कमल ने उत्तराखंड के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए 160 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली।

कमल कन्याल | Twitter

कमल कन्याल को आज भी वह दिन याद हैं जब वह एक सामान्य खून जांच के लिए गए थे और डॉक्टर ने उनके पिता को उन्हें नोएडा हॉस्पिटल में ले जाने की सलाह दी थी, ताकि आगे का इलाज करवाया जा सके। कमल को उनके पिता और डॉक्टर के बीच पूरी बातचीत तो याद नहीं लेकिन उन्होंने सुना था कि उनके शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से कम हो रही हैं और उन्हें इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के हॉस्पिटल में जाना होगा। कमल की उम्र इस समय 15 वर्ष थी और उनकी जांच में सामने आया की उन्हें ब्लड कैंसर हैं। 

गुरुवार को अपने कैंसर से रिकवरी के तीन साल बाद अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर कमल ने उत्तराखंड के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए शतकीय पारी खेली। कन्याल ने इस मैच में 160 गेंदों पर 101 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 17 चौके लगाए।

"यह कैंसर की दूसरी स्टेज थी और मुझे बताया गया कि मेरा 47 प्रतिशत खून इससे प्रभावित हैं," कन्याल ने कैंसर के बारे में बात करते हुए द इंडियन एक्सप्रेस को बताया। "मैं उस समय 15 वर्ष का था जब मुझे कैंसर हुआ। मुझे ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) था, और मेरे परिवार ने मुझे इसके बारे में ज्यादा नहीं बताया। मैं अक्सर बीमार हुआ करता था और मेरे शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या लगातार कम हो रही थी। इसके बाद जब हम नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में गए तो मुझे बताया गया कि मुझे कैंसर हैं। मैंने खुद से कहा कि मुझे अब इलाज मिल रहा हैं और चिंता की कोई बात नहीं," कमल ने कहा।

रणजी ट्रॉफी डेब्यू से पहले कमल ने अंडर-19 के 9 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 800 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक, दो शतक और तीन अर्द्धशतक जड़े थे। वह आगे क्रिकेट खेल पायेंगे या नहीं, उनके दिमाग में नहीं था। कमल के पिता एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे और उन्होंने कमल को कभी परेशान नहीं होने दिया।

"डॉक्टरों ने बताया की रिकवरी की संभावना बहुत अधिक हैं। इस उम्र में शरीर तेजी से रिकवर होता हैं। मुझे कीमोथैरेपी के 5 राउंड दिए गए। मुझे नहीं पता इसका क्या मतलब हैं। मेरे आसपास काफी सकारात्मक लोग थे, जिन्होंने मुझे मोटीवेट किया और मुझे खुश रखा। मेरा परिवार कहा करता था कि मैं एक टाइगर हूँ। 'लड़का बहुत ही बहादुर हैं' बस ये लाइन सुनकर जोश आ जाता था," कमल ने आगे कहा।

6 महीने के इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि वह ठीक हैं, लेकिन घर पर उनका ध्यान रखे जाने की जरुरत थी। उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में लगभग एक वर्ष का समय लगा और इसके बाद उन्होंने पहला काम मैदान पर वापसी का किया। कनियाल और उनका परिवार शायद ही कभी इन चीजों के बारे में बात करता हैं, जिसे वह अपने जीवन का सबसे काला समय मानता हैं।

 
 

By Raj Kumar - 14 Feb, 2020

    Share Via