IND v NZ 2020 : आकाश चोपड़ा ने बताई सचिन तेंदुलकर द्वारा विराट कोहली को मदद करने की कहानी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज हैमिल्टन में खेला जा रहा हैं, जहाँ भारतीय टीम ने पहली पारी में 347/4 का स्कोर बनाया हैं।

विराट कोहली | Getty

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज हैमिल्टन में खेला जा रहा हैं, जहाँ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। जवाब में भारत की तरफ से इस मैच में डेब्यू कर रहे पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने 50 रनों की लेकिन इसके बाद दोनों ही बल्लेबाज अपनी विकेट गवां बैठे। इसके बाद से भारत की पारी की कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने संभाला। विराट कोहली की कोई भी पारी उनकी विशेष कवर ड्राइव के बिना अधूरी मानी जाती हैं।

मैच के 27 वें ओवर में जब हमिश बैनेट गेंदबाजी कर रहे थे, तब हमें ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बैनेट ने ऑफ स्टंप पर गेंद डाली थी, लेकिन कोहली ने अपना संतुलन बनाते हुए गेंद को कवर्स की दिशा में खेला और एक बार फिर अपनी शानदार कवर ड्राइव का नमूना पेश किया।

इसी पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा और हरभजन सिंह, जो इस समय कमेंटरी कर रहे थे, ने बताया की विराट कोहली ने 2014 में इंग्लैंड में ख़राब प्रदर्शन के बाद अपनी तकनीक में बदलाव किया हैं। चोपड़ा ने बताया कि कैसे उन्होंने सचिन तेंदुलकर की सहायता मांगी और छोटे से मास्टर द्वारा पारित सुझावों ने कोहली को बहुत अधिक अधिकार के साथ कवर ड्राइव खेलने में मदद की।

चोपड़ा के अनुसार सचिन ने कोहली को लम्बी स्ट्राइक लेने के लिए कहा था, जिसके कारण विराट बल्ले को अपने शरीर के करीब रख पाते हैं और कितनी भी ऊँची गेंद पर आराम से ड्राइव खेल पाते हैं।

कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 58 वां वनडे अर्द्धशतक बनाया, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद ईश सोढ़ी की एक गूगली पर वह आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की पारियों की मदद से भारतीय टीम ने पहली पारी में 347/ 4 का स्कोर बनाया हैं।

 
 

By Raj Kumar - 05 Feb, 2020

    Share Via