विराट कोहली ने बेयर ग्रिल्स के साथ 'Man vs Wild' का एपिसोड करने से किया इनकार

विराट कोहली इस समय भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं।

विराट कोहली | Getty

पिछले सप्ताह खबर आई थी की भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, बेयर ग्रिल्स के सर्वाइवल शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड' के एक एपिसोड में नजर आयेंगे। यह खबरे काफी पुख्ता सूत्रों से आई थी, लेकिन अब खुलासा हुआ हैं कि विराट कोहली इस शो में हमें नजर नहीं आयेंगे।

पिछले सप्ताह तक विराट कोहली और बेयर ग्रिल्स के एक साथ नजर आने की इस खबर को काफी पुख्ता माना जा रहा था, जिससे दोनों ही लोगों के फैंस काफी खुश और उत्साहित थे, लेकिन अब ऐसा लग रहा हैं की फैंस को उन्हें साथ देखने के लिए शायद लम्बा इन्तजार करना पड़ेगा। हाल ही में आई के खबर के मुताबिक कोहली की मैनेजमेंट एजेंसी 'कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट' ने विराट कोहली के इस शो में आने की सभी खबरों के खंडन किया हैं।

पिछले वर्ष भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ किये एक एपिसोड ने सभी का भारतीय का ध्यान इस शो की तरफ आकर्षित किया था। ऐसे में बेयर ग्रिल्स एक बार फिर भारतीय सितारों के साथ शो करने के लिए भारत पहुंचे हैं, जहाँ उन्होंने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और रजनीकांत के साथ एपिसोड की शूटिंग पूरी कर ली हैं।

 

 
 

By Raj Kumar - 04 Feb, 2020

    Share Via