IND v AUS 2020 : करारी हार का बदला लेने कल रजकोट में उतरेगी टीम इंडिया, यहाँ देखें संभावित टीमें और मैच प्रीव्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को राजकोट में खेला जाएगा। सीरीज में इस समय ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हैं।

डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच | AFP

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को वानखेड़े में खेला गया था, जहाँ मेहमान टीम पूरी तरह से मेजबान पर हावी रही और मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया। सीरीज का अगला मुकाबला अब शुक्रवार, 17 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।

भारत ने पहले मैच में केएल राहुल को नंबर तीन पर मौका दिया था, जो निर्णय टीम पर बेहद भारी रहा और टीम इसी योजना के साथ कभी भी दूसरे मैच में फिर से ये गलती नहीं करना चाहेंगी। ऐसे में हमें केएल राहुल अथवा शिखर धवन में से कोई एक ही खिलाड़ी इस मैच में ओपनिंग करता नजर आ सकता हैं।

भारत की और से ऋषभ पंत चोट के बाद इस मैच से बाहर हो चुके है और पहले वनडे की ही तरह यहाँ भी केएल राहुल हमें विकेट के पीछे जिम्मेदारी सँभालते नजर आयेंगे, साथ ही बल्लेबाजी में भी केएल राहुल को अब नंबर चार की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है जिससे श्रेयस अय्यर एक बार फिर से नंबर पांच पर खेलते नजर आयेंगे।

पहले मैच के दौरान भारत ने सिर्फ 255 का स्कोर बनाया था, जिसकी रक्षा करना भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए जाहिर तौर पर काफी असंभव सा था और ऐसा ही हुआ भी। साथ ही भारत इस मैच में सीमित गेंदबाजों विकल्पों के साथ खेल रहा था जो टीम पर और भी भारी पड़ा। ऐसे में इस परिस्थिति से बचने के लिए केदार जाधव को टीम में मौका मिल सकता है जो टीम के लिए पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो डेविड वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच के शतकीय पारी खेलते हुए टीम को 10 विकेट से पहला वनडे जिताने के कारण अन्य खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिल पाया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बात करें तो उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण भी अभी तक भारत के खिलाफ उच्च स्तरीय रहा है जबकि स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा एक बार फिर कोहली के लिए परेशानी साबित हो रहे। पहले मुकाबले में शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की और से किसी भी बदलाव की उम्मीद नहीं हैं।

राजकोट में दूसरे वनडे के लिए पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए जन्नत जैसा हैं। यह मैदान ज्यादा बड़ा नहीं और गेंदबाजों के लिए यहाँ बहुत अधिक मदद भी उपलब्ध नहीं हैं। दूसरी पारी के शुरुआत कुछ ओवरों को छोड़कर मैच का अधिकांश हिस्सा बल्लेबाजों के पक्ष में रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, एश्टन टर्नर, एश्टन अगार, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।

भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

 
 

By Raj Kumar - 16 Jan, 2020

    Share Via