दानिश कनेरिया द्वारा शोएब अख्तर के भेदभाव वाले बयानों की पुष्टि करने से हैरान है सलमान बट

शोएब अख्तर ने पिछले महीने राष्ट्रिय टेलीविज़न पर यह खुलासा किया था कि पाकिस्तानी टीम के कुछ खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ उनके हिंदू धर्म की वजह से भेदभाव करते थे।

दानिश कनेरिया और शोएब अख्तर | Getty

कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने राष्ट्रिय टेलीविज़न पर यह बयान दिया था कि पाकिस्तानी टीम के कुछ खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ उनके हिंदू होने की वजह से भेदभाव करते थे। अब पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सलमान बट ने इस पर आश्चर्य जताया है।

"मैं कनेरिया के इन बयानों से आश्चर्यचकित हूँ। क्योंकि 2003 से लेकर 2010 तक तो मैं भी टीम में था और मैंने कनेरिया के साथ बहुत सारे मैच भी खेले, लेकिन ये कभी नही देखा कि कोई उन्हें हिंदू होने की वजह से बेइज्जत कर रहा हो या उनका शोषण कर रहा हो," बट ने कहा।

पिछले महीने शोएब अख्तर के टीवी पर बयानों के बाद कनेरिया ने उनके इन बयानों की पुष्टि की थी कि उनके हिंदू होने की वजह से कुछ खिलाड़ी उनके साथ भेदभाव करते थे और उन पर धर्म बदलने का दबाव बनाते थे।

बट, जिन पर स्पॉट फिक्सिंग के चलते 5 वर्ष का प्रतिबंध लगा था, ने कहा कि वह को हमेशा स्वतंत्र रखने की हर संभव कोशिश करते थे क्योकि वह उस समय पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हिस्सा थे और उनकी अच्छी छवि बना रहे थे।

"कनेरिया टीम में इकलौते हिंदू खिलाड़ी थे और यह पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि थी। जहाँ तक मुझे याद है कप्तान भी इस बात का ध्यान रखते थे कि कनेरिया को पूरी स्वतंत्रता प्राप्त हो और वह टीम में अच्छा महसूस कर सके," बट ने कहा।

बट ने बताया कि उन्होंने कभी भी कनेरिया को टीम में परेशान और असुविधाजनक महसूस करते नहीं देखा है।

"इसमें कोई शक नहीं कि वह उच्च स्तरीय गेंदबाज है और उन्होंने देश की सेवा की है और कई मैच जिताएं है। लेकिन में आश्चर्यचकित हुआ जब उन्होंने शोएब अख्तर द्वारा किये गए भेदभाव के दावों की पुष्टि की और उनसे इनकार नहीं किया।"

"अगर में शोएब और दानिश, दोनो से कुछ पूछना चाहूँ तो वह उन खिलाड़ियों के नामों का खुलासा करना होगा जिन्होंने दानिश के साथ भेदभाव किया है," बट ने कहा।

 
 

By Raj Kumar - 08 Jan, 2020

    Share Via