भारत खेल को प्यार करने वाले देश से बदलकर खेल में हिस्सा लेने वाला देश बन रहा है: सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर | GETTY

क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को कहा कि भारत ऐसे रास्ते पर है जहाँ वो खेल को प्यार करने वाले देश से बढ़कर खेल का हिस्सा बनने वाला देश बन रहा है|

सचिन ने कहा "यहाँ कई सारी कहानिया है जिनका गवाह में खुद हूँ की किस तरह लोगों ने इससे खुदका ही एक बेहतर वर्जन बनाया है"

"भारत सही रास्ते पर है जहाँ वो खेल को प्यार करने वाले देश से बढ़कर खेल का हिस्सा बनने वाले देश में में बदल रहा है और इसके जैसे कार्यक्रम (IDBI फेडरल लाइफ इन्शुरन्स हाफ मैराथन) लोगों को कदम बढ़ाकर आगे बढ़ने में बड़ी भूमिका निभाते है" तेंदुलकर ने मीडिया से कहा|

तेंदुलकर, जो IDBI फेडरल लाइफ इन्शुरन्स के ब्रांड एम्बेसेडर है, 25 अगस्त को मुंबई में इनकी हाफ मैराथन को झंडी दिखायेंगे| 21 किलोमीटर की ये रेस सुबह 5:15 बजे से शुरु होगी|

 
 

By Raj Kumar - 22 Aug, 2019

    Share Via