अंतर्राष्ट्रीय बायां हाथ दिवस मनाते हुए आईसीसी की तस्वीर से नाराज हुए फैंस

आईसीसी द्वारा साझा की गयी तस्वीर | twitter

इन दोनों आईसीसी का ट्विटर उनसे भी कहीं अधिक चर्चा में बना हुआ है| ये ट्विटर हैंडल क्रिकेट प्रशंसकों के बीच हमेशा चर्चा में रहता है और ये हैंडल उसमे काफी हद तक कामयाब भी होता है| आईसीसी द्वारा अकसर इस तरह के ट्वीट किये जाते है जिससे फैंस दो हिस्सों में बट जाते है और ऐसा ही कुछ करने में वो एक बार फिर से कामयाब हुए है|

ये सब तब शुरू हुआ जब आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय बाएँ हाथ दिवस पर ट्विटर का सहारा लिया एक पोल शुरू करने के लिए|  ये दिन हमेशा 13 अगस्त को दाएं हाथ वाले लोगों की विविधता को समर्पित होता है| आईसीसी ने बाएँ हाथ के कुछ बल्लेबाजों की फोटो साझा करते हुए पूछा की आपका पसंदीदा बाएँ हाथ का खिलाड़ी कौन है|

आईसीसी ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ बाएँ हाथ के खिलाड़ियों का एक कोलाज बनाया और फैंस से अपना पसंदीदा चुनने को कहा| परन्तु कुछ फैंस आईसीसी से इस दौरान बिल्कुल खुश नज़र नहीं आये क्योकि उनका पसंदीदा इस सुची में शामिल ही नहीं था| इस कोलाज में सौरव गांगुली, कुमार संगकारा, ब्रायन लारा, एलस्टेयर कुक,गारफील्ड सोबर्स, एडम गिलक्रिस्ट, ज़हीर खान, मिचल जॉनसन, शाकिब अल हसन और वसीम अकरम शामिल थे|

हालाँकि फैंस उनके पसंदीदा को शामिल न करने की वजह से आईसीसी से नाराज नजर आये और पूछा की सनथ जयसूर्या, डेविड वॉर्नर, युवराज और सईद अनवर जैसे खिलाड़ी कहा है|

 

 
 

By Raj Kumar - 14 Aug, 2019

    Share Via