भारत के खिलाफ शोएब अख्तर भी कूदे मैदान में, कश्मीर को लेकर कर डाला ऐसा ट्वीट

शोएब अख्तर | Twitter

भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से इस पर काफी विरोध जताया गया| पाकिस्तान के नेताओं के साथ-साथ अब क्रिकेटर्स ने भी इस विषय पर अनाप-शनाप बोलना शुरु कर दिया है|  

आपको बता दें कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाने के बाद पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने बयान दिया उसके बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने इस मुद्दे पर बयान दिया और अब पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर | 

शोएब अख्तर ने ईद के दिन ईद की शुभकामनाएं देते हुए कश्मीर के मुद्दे को एक बार फिर हवा दी। शोएब ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हम आपके साथ खड़े हैं। ईद मुबारक।"

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है। यह तस्वीर में एक नन्हे चोटिल बच्चे की है, जिसकी आंख पर पट्टी लगी हुई है। इस तस्वीर पर लिखा है, "आपने त्याग को परिभाषित किया है। हम आपकी आजादी की दुआ करते हैं और इसके लिए जीना क्या शानदार संकल्प है। हैशटैग कश्मीर"

 
 

By Akshit vedyan - 14 Aug, 2019

    Share Via