CWC 2019 : "एमएस धोनी ने दिखाया हैं कि उनमे अभी भी काफी क्रिकेट बचा है" : सीओए सदस्य

एमएस धोनी | Getty

बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना एडुल्जी ने गुरुवार को विश्व कप में भारत के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की हैं, जिन्हे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथो 18 रनो से हार का सामना करना पड़ा था|  

पीटीआई से बात करते हुए एडुल्जी ने कहा हैं कि, ‘‘टीम ने बहुत ही अच्छा खेला| लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैच दूसरे दिन तक चला| शुरुआत में गंवाए गए तीन विकेटों ने टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया था| इसके बाद जडेजा और धोनी ने खेल में अच्छी वापसी कराई| यह बहुत ही करीबी मामला बन गया था| जडेजा और धोनी ने जिस तरह से प्रदर्शन किया हैं, वह वाकई में काबिल-ए-तारीफ हैं|"

टीम इंडिया की हार के साथ ही एमएस धोनी के संन्यास को लेकर चल रही अटकलों ने और भी आग पकड़ ली हैं, लेकिन एडुल्जी का कहना हैं कि विश्वकप विजेता कप्तान ने टूर्नामेंट में दिखाया हैं कि उसमें अभी भी काफी क्रिकेट बचा है|

उन्होंने आगे कहा हैं कि, ‘‘इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने जिस तरह से खेला हैं, मैं उसकी सराहना करती हूँ|  यह (संन्यास लेने का) उनका व्यक्तिगत फैसला होगा| केवल वे ही ये फैसला ले सकते हैं और उनका शरीर ही उन्हें बता सकता है, कि क्या करना हैं| लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है| टीम में युवाओं को अभी भी उनके मार्गदर्शन की जरूरत है|"

 
 

By Pooja Soni - 12 Jul, 2019

    Share Via