CWC 2019: 'मौका मौका' विज्ञापन को फादर्स डे के ट्विस्ट के साथ एक बार फिर से किया गया पेश, लेकिन इस बार भारतीय फैंस हुए नाखुश

विश्वकप में भारत को अपने अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करना होगा, लेकिन सभी की निगाहें तो रविवार (16जून) को होने वाले मुकाबले पर हैं, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार हैं, जहाँ  विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम पाकिस्तान का सामना करेगी| भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा से काफी चर्चित रहा हैं, लेकिन इस बार दोनों पड़ोसियों के बीच कूटनीतिक तनाव के कारण ये मुकाबला बहुत अधिक चर्चा में होगा|
  
इस मुकाबले का प्रचार करने के लिए, ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने कीवीज के साथ होने वाले अगले भारत के मैच को प्रोमोट करने की बजाय सीधे पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए प्रचार करना शुरु कर दिया| इस मुकाबले के प्रचार को और अधिक बढ़ावा देने के लिए इसमें 'मौका मौका' विज्ञापन को वापस लाया गया है जो 2015 विश्वकप के दौरान काफी वायरल हुआ था और इसमें फादर्स डे का ट्विस्ट भी दिया गया हैं, क्योकि 16 जून को पूरे विश्व में फादर्स डे मनाया जाता है|
 
जैसा कि अपेक्षित था, विज्ञापन में आईसीसी स्पर्धाओं में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के निराशाजनक रिकॉर्ड का मज़ाक उड़ाया गया हैं, जहाँ पाकिस्तान अब तक विश्वकप में टीम इंडिया के खिलाफ एक भी मैच जीतने में नाकाम रहा हैं|

इस वीडियो में अभिनेता विकास मल्होत्रा ​​को दिखाया गया है, जो पाकिस्तानी बेटे का किरदार निभाते हुए अपने पिता की बातो को याद करते हैं कि कैसे कोशिश करते रहना चाहिए और कभी हार नहीं माननी चाहिए| जहाँ विज्ञापन में भारतीय प्रशंसक पाकिस्तानी प्रशंसक पर 'बाप' शब्द का उपयोग करते हुए की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं| 

पिछले दिनों वायरल हुआ 'मौका मौका' विज्ञापनों ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी, लेकिन सीमा पार के प्रशंसकों को स्वाभाविक रूप से यह बिलकुल भी पसंद नहीं आया होगा| लेकिन इस बार, भारतीय प्रशंसक भी इससे कुछ खासा प्रभावित नहीं हुए और कुछ नया करने की मांग की|

 
 

By Pooja Soni - 10 Jun, 2019

    Share Via