
शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आगामी विश्वकप 2019 का आधिकारिक गाना 'स्टेंड बाई' सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ कर दिया| 'स्टेंड बाई' एक नए आर्टिस्ट लोरिन और यूनाइटेड किंगडम के सबसे चर्चित बैंड में से एक रुड़ीमेंटल की सहभागिता से बना है|
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब मैदान और शहर में होने वाले कई कार्यक्रमों में भी इसे विश्वकप 2019 के आधिकारिक गाने के तौर पर बजाया जाएगा|
क्रिकेट विश्वकप दुनिया के सबसे बड़े खेल टूर्नामेंट में से एक है जहाँ करोड़ो की संख्या में दर्शक इसे देखना पसंद करते है| 48 मैचों के इस कार्यक्रम का क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है और यूनाइटेड किंगडम में भी फैन्स इसको लेकर काफी उत्साहित है|
'स्टैंड बाई' फैन्स को एक संयुक्त आवाज देने का काम करेगा जब वो विश्वकप में अपनी-अपनी टीम के लिए समर्थन दिखायेंगे| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अनुसार ये गाना यूनाइटेड किंगडम की सांस्कृतिक विविधता को दिखाता है|
