IPL 2019 : दिल्ली के प्लेऑफ में जगह बनाने पर सौरभ गांगुली ने कहा कि हार के बाद भी टीम घबराई नहीं

दिल्ली के खिलाड़ियों के साथ सौरभ गांगुली | IANS

सात साल के लंबे इंतज़ार के बाद दिल्ली की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं, लेकिन टीम के सलाहकार सौरभ गांगुली टीम के शानदार प्रदर्शन से बिलकुल भी हैरान नहीं हैं|  

पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली का कहना हैं इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की जीत की सबसे बड़ी सफलता के पीछे का कारण टीम का संतुलन है| आखिरकार टीम प्रबंधन ने टीम के संतुलन को सही बनाये रखा और यही वजह हैं कि टीम के प्रदर्शन में यह सुधार देखने को मिला हैं| गांगुली ने यह भी कहा हैं कि हार के बाद भी टीम में बड़े बदलाव नहीं करने से भी टीम को काफी फायदा हुआ हैं| 

टीम के सलाहकार का कहना हैं कि दिल्ली को रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और कागिसो रबाडा जैसे युवा खिलाड़ियों में निवेश करने से लाभ हुआ हैं| लेकिन गांगुली टीम को अनुभवहीन मानने के लिए कतई तैयार नहीं हैं| उन्होंने दिल्ली कि सफलता में शिखर धवन के योगदान का भी जिक्र किया हैं|

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए गांगुली ने कहा हैं कि, "इस टीम में अनुभवहीनता जैसा कोई मामला नहीं हैं| हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सही संयोजन हैं| धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ी को इस तरह से आत्मविश्वास से भरपूर बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी उत्साहवर्धक हैं| धवन हमारे लिए शानदार रहे हैं| दिल्ली के लिए उनका फॉर्म काफी जरूरी है|"

गांगुली ने कहा हैं कि, "किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद टीम ने घबराहट में कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए| वे उन्ही खिलाड़ियों पर बने रहे| इस टीम के प्रदर्शन पर हमें गर्व है|"

उन्होंने इस सीजन में 25 विकेट लेने तेज गेंदबाज रबाडा की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा हैं कि, "सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाज ने भी अपना काम बहुत ही शानदार तरीके से कर रहे हैं| रबाडा इस सीजन में शानदार रहे हैं| इसके अलावा अन्य तेज गेंदबाजों ने भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है| अक्षर पटेल ने भी खेल के हर क्षेत्र में अच्छा योगदान दिया है|"

 
 

By Pooja Soni - 30 Apr, 2019

    Share Via