कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने डरहम के लिए लगातार अपना दूसरा शतक जड़ा

कैमरन बैनक्रॉफ्ट | Getty

ऑस्ट्रेलियाई कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ अपनी छह विकेट की जीत में डरहम के लिए लगातार दूसरा शतक बनाने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई वनडे प्रारूप में अपनी वापसी के लिए मज़बूत दावेदारी पेश की हैं| 

बैनक्रॉफ्ट ने 117 गेंदों पर 118 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमे 12 चौके और दो छक्के भी शामिल हैं, जिससे डरहम को जीत हासिल करने में मदद मिली| इस मुकाबले में लीसेस्टरशायर ने डरहम को 234 रनों का लक्ष्य दिया था|

बैनक्रॉफ्ट के बारे में बात करते हुए टीम के साथी जेम्स फ्रैंकलिन ने कहा हैं कि, "उसके साथ करार करते हुए यहाँ बहुत सारी अटकलें थीं| लेकिन मुझे लगता है कि अपने दो प्रदर्शनों के साथ उसने इस पर निश्चित रूप से विराम लगा दिया हैं| दो मैच जिताऊ पारियो के साथ वह इस टीम के नेता बनते जा रहे हैं|" 

उन्होंने आगे कहा कि, "ये वही हैं, जो आप अपने कप्तान से चाहते हैं, जो सामने से नेतृत्व करे और उन्होंने निश्चित रूप से पहले दो मैचों में ऐसा ही किया भी|"  

कप्तान के रूप में बैनक्रॉफ्ट की नियुक्ति से डरहम को बहुत सी आलोचना का सामना करना पड़ा था, लेकिन मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम बोस्कॉक ने बैनक्रॉफ्ट को "सबसे अच्छा उपलब्ध विकल्प" करार दिया था और उनके अब तक के प्रदर्शन ने उनके विश्वास को सही ठहराया है|

 
 

By Pooja Soni - 20 Apr, 2019

    Share Via