कप्तान विराट कोहली ने खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर कही ये बात

विराट कोहली | Getty

भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना हैं कि आप हर चीज निश्चित नहीं कर सकते हैं| उन्होंने जोर देते हुए कहा हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी को कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, जो विश्व कप के लिए खिलाड़ियों के वर्कलोड प्रबंधन के संबंध में हो|

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नये ऐप लॉन्च के कार्यक्रम के दौरान कोहली ने कहा हैं कि, "अगर मैं 10, 12 या 15 मैच खेलने कि क्षमता रखता हूँ, तो इसका ये मतलब नहीं हैं कि दूसरा कोई और खिलाड़ी भी उतने ही मैच खेल पायेगा | मेरा शरीर शायद एक निश्चित मैच खेलने के लिए तैयार होगा और मुझे इसे लेकर समझदारी बरतनी होगी और आराम करना होगा |"

विराट ने कहा कि, "शायद किसी और का शरीर मुझसे ज्यादा या कम मैच खेलने के लिए तैयार होगा, ये व्यक्तिगत बात है | और हर कोई विश्व कप खेलना चाहता है इसलिए लोग सावधानी  बरतेंगे, क्योंकि आप इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलने के अवसर को छोड़ना नहीं चाहते हैं |"

भारतीय कप्तान ने आगे कहा हैं कि, “जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए देखें, तो सभी भारतीय खिलाड़ियों पर आईपीएल के दौरान अपनी फिटनेस और वर्कलोड पर नजर रखने की जिम्मेदारी होगी | और भारतीय टीम में हमने जिस तरह की मानसिकता तैयार की है, उत्कृष्टता की दिशा में बढ़ें और प्रत्येक दिन सुधार करें, उसे बरकरार रखने की भी | हर एक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को एक अच्छी मानसिकता के साथ विश्व कप में जाने के मौके की तरह ही देखेगा |"

 
 

By Pooja Soni - 18 Mar, 2019

    Share Via