NZ V IND 2019 : वेलिंगटन में रिषभ पंत के निराशाजनक प्रदर्शन से ट्विटर पर फैंस हुए गुस्सा

रिषभ पंत | Gettyभारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच वेलिंगटन में आयोजित किया गया था| 

इस मुकाबले में भी कप्तान विराट कोहली की अनुपस्तिथि में सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने कप्तानी की कमान संभाली| मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टिम सिफर्ट के शानदार 84 (43) के साथ भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मात देते हुए मेहमान टीम के सामने कुल 219/6 का स्कोर खड़ा किया|
  
जिसके बाद शिखर धवन और विजय शंकर ने भारत के लिए अच्छी शुरुआत की| हालांकि, जब ऐसा लगा कि दोनों एक बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं, तब ही धवन मैदान से बाहर हो गए|

जिसके बाद नम्बर चार पर बल्लेबाज़ी करने आये रिषभ पंत से उम्मीद की जा रही थी कि वे आतिशबाजी पारी खेलते हुए भारत को जीत की ओर अग्रसर करेंगे| हालांकि, इसके विपरीत युवा खिलाड़ी क्रीज पर अपनी पूरी अवधि के लिए संघर्ष करते हुए नज़र आये|

अपनी पारी के दौरान पंत विभिन्न  शॉट खेलने के दौरान आरामदायक नज़र नहीं आये| जिसके चलते वह 10 ओवर में कुल 4 रन ही बना पाए और मिचेल सेंटनेर के हाथो मैदान से बाहर हो गए| जिसके बाद ट्विटर पर फैंस बल्ले के साथ पंत के खराब प्रदर्शन से काफी नाराज थे| क्योकि सभी को 21 वर्षीय से  उम्मीद थी कि वह विशेष रूप से छोटे मैदानों में अपना जलवा बिखेर सकते हैं, लेकिन वे ऐसा करने में असफल रहे| पंत की बल्लेबाजी की रणनीति के खिलाफ फंस ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं-
 

 
 

By Pooja Soni - 07 Feb, 2019

    Share Via