१९८६ के ऐतिहासिक टाई टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने वाले पूर्व भारतीय अंपायर दारा दोतीवाला का हुआ निधन

दारा दोतीवाला

चेन्नई में 1986 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  खेले गए ऐतिहासिक टाई टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने वाले पूर्व भारतीय अंपायर दारा दोतीवाला का बुधवार को 85 की आयु में मुंबई में निधन हो गया| जिसकी जानकारी उनके पारिवारिक सूत्रों ने दी हैं|

दारा का जन्म 30 अक्टूबर 1933 को हुआ था| उन्होंने साल 1982 से साल 1987 के बीच छह टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की थी, जिसमे ऐतिहासिक टाई टेस्ट मैच भी शामिल हैं| दारा के दामाद आदि मिस्त्री ने पीटीआई से बात करते हुए बताया हैं कि, "उनका उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से आज शाम को अपने आवास स्थान पर निधन हो गया|"

इसके अलावा दारा ने 1982 से 1988 के बीच 8 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अंपायरिंग की थी|

 
 

By Pooja Soni - 31 Jan, 2019

    Share Via