चीन की महिला टीम ने अंतरराष्‍ट्रीय टी२० क्रिकेट में बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड

चीन की महिला टीम ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में एक अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया हैं|

यूएई के खिलाफ मैच में बल्‍लेबाजी के दौरान उनकी पूरी टीम सिर्फ 14 रनो पर ही ऑलआउट हो गई| इसी के साथ उन्हें 189 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा| महिला अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में जीत का ये अंतर अब तक का सर्वाधिक स्कोर है|

इससे पहले नामीबिया की टीम को लेसोथो के सामने 179 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जो महिला क्रिकेट के इतिहास में रनों के अंतर के मामले में सबसे बड़ी हार मानी जाती थी| लेकिन चीन की इस बड़ी हार ने नामीबिया की हार को दूसरे स्थान पर पहुँचा दिया हैं|  

थाइलैंड में महिला T20 स्‍मैश टूर्नामेंट खेला जा रहा है| ग्रुप बी के मैच में यूएई ने टॉस जीतते हुए पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया| यूएई ने निर्धारित 20 ओवरों में 204 रनो का स्कोर खड़ा किया| जिसका पीछा करने उतरी चीन की पूरी टीम सिर्फ 10 ओवरों में ही ढेर हो गई| जहाँ चीन के 6 खिलाड़ी तो बिना खता खोले ही मैदान से बाहर हो गए थे| 

उनकी टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर के मामले में सिर्फ चार रनो की पारी खेली गई| यूएई ने इस मुकाबले में T20 क्रिकेट के इतिहास में अपना सर्वाधिक स्‍कोर बनाया| 

 
 

By Pooja Soni - 14 Jan, 2019

    Share Via