https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/ pkv games bandarqq dominoqq slot depo 5k depo 25 bonus 25 slot indosat pkv games dominoqq pkv games pkv games bandarqq pkv games bandarqq dominoqq pkv games dominoqq bandarqq bandarqq pkv games dominoqq https://ro.gnjoy.in.th/wp-includes/js/plupload/ slot depo 5k slot indosat
आईसीसी ने नियम उल्‍लंघन के आरोप में श्रीलंका के गेंदबाजी कोच नुवान जोयसा को किया सस्‍पेंड

आईसीसी ने नियम उल्‍लंघन के आरोप में श्रीलंका के गेंदबाजी कोच नुवान जोयसा को किया सस्‍पेंड

नुवान जोयसा | getty

आईसीसी ने पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज और माैजूदा समय में राष्‍ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच नुवान जोयसा को तत्‍काल प्रभाव के चलते अस्‍थाई रूप से सस्‍पेंड कर दिया है|

आईसीसी की एंटी करप्‍शन यूनिट ने नुवान जोयसा पर तीन नियमों का उल्‍लंघन करने का रूप लगाया था| जिसके बाद ही उनपर ये  कार्रवाई की गई है| साथ ही आईसीसी ने आरोपों पर जवाब देने के लिए नुवान को 14 दिनों का वक्‍त दिया है| जिसकी अवधि 1 नवंबर से शुरू हो रही है|

आईसीसी ने इसके पहले अक्‍टूबर महीने में ही एंटी करप्‍शन की विभिन्‍न धाराओं का उल्‍लघन करने के आरोप में पूर्व श्रीलंकाई बल्‍लेबाज सनथ जयसूर्या पर भी सख्‍त कार्रवाई की थी| उनपर आईसीसी की जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया गया था|

आईसीसी ने नुवान पर की गई कार्रवाई के बारे में ज्‍यादा कुछ जानकारी नहीं दी हैं| हालांकि उनकी तरफ से ये बताया गया है कि एंटी करप्‍शन की धारा- 2.1.2,  2.1.4,  2.4.4 का उल्‍लंघन करने के आरोपों में ही ये फैसला लिया गया है|

इन नियमों के अंतर्गतअंतरराष्‍ट्रीय मैच का परिणाम फिक्‍स करना, खेल में बाधा पहुँचाना हैं| अन्‍य खिलाड़ियों को मैच के दौरान गलत गतिविधियों में शामिल होने के लिए लालच देना, गलत गतिविधियों में लिप्‍त लोगों द्वारा संपर्क किए जाने की जानकारी आईसीसी की एंटी करप्‍शन यूनिट को समय पर नहीं देना आदि इसमें शामिल हैं|

नुवान जोयसा ने साल 1997 से 2007 तक अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर के दौरान  30 टेस्‍ट मैच और 95 वनडे मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया हैं|

 
 

By Pooja Soni - 01 Nov, 2018

    Share Via