ENG v IND 2018: आईसीसी द्वारा स्‍टुअर्ट ब्रॉड पर जुर्माना लगाने के फैसले से खुश हैं ट्विटर यूज़र्स

स्‍टुअर्ट ब्रॉड | Getty

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया हैं |

नॉटिंघम में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 203 रनो के विशाल अंतर से शानदार जीत दर्ज की हैं | साल 1986 के बाद यह इंग्लैंड में भारत की सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है | हालाँकि इस मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान रिषभ पंत के खिलाफ गलत शब्‍दों का प्रयोग करने के लिए आईसीसी ने मंगलवार को स्‍टुअर्ट ब्रॉड पर कार्रवाई की थी |

जिसके चलते आईसीसी ने ब्रॉड पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है | इसके अलावा ब्रॉड को एक डिमेरिट प्‍वाइंट भी दिया गया है | आईसीसी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया हैं कि, “स्‍टुअर्ट ब्रॉड को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्‍ट के लेवल एक के नियम का उल्‍लंघन करने का दोषी पाया गया है | जिसके तहत अन्‍य खिलाड़ियों के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग कर उन्‍हें उकसाने पर उन पर कार्रवाई की जाती हैं |"

मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी के दौरान ब्रॉड ने रिषभ पंत को आउट करने बाद उन्हें कुछ अपशब्द कहे थे | पारी के 92वें ओवर के दौरान ये घटना हुई थी, जब पंत को आउट करने के बाद ब्रॉड उनके पास गए और अक्रमक व्‍यवहार करते हुए उन्‍हें कुछ कहा था |

हालाँकि ब्राड ने दिन का खेल खत्‍म होने के बाद मैच रेफरी के सामने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया था | जिसके बाद इस मामले पर आईसीसी ने कोई औपचारिक सुनवाई नहीं करने का फैसला लिया था | लेकिन इस बीच आईसीसी द्वारा ब्राड पर जुर्माना लगाने के फैसले के बाद ट्विटर यूज़र्स काफी खुश हैं |

 

 

 

 

 

 

 

 

 
 

By Pooja Soni - 22 Aug, 2018

    Share Via