ENG V IND 2018 : रविचंद्रन अश्विन के शानदार प्रदर्शन को देख हरभजन सिंह को हुई ख़ुशी

रविचंद्रन अश्विन | getty

बर्मिंघम में खेले जा रहे भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम इंग्लैंड पर हावी होती हुई नज़र आई | 

इंग्‍लैंड की तेज पिचों पर टीम इंडिया की फिरकी का जादू देखने को मिला | रविचंद्रन अश्विन ने मैच के पहले ही दिन 4 विकेट हासिल किये | जिसकी बदौलत इंग्‍लैंड का स्‍कोर दिन खत्‍म होने तक 88 ओवरों में 285/9 रहा | कप्‍तान विराट कोहली ने अश्विन पर भरोसा दिखाया और पारी के सातवें ओवर में ही उन्हें गेंद थमा दी थी | 

अश्विन ने भी उन्‍हें निराश न करते हुए इंग्‍लैंड के सबसे घातक बल्‍लेबाज एलिस्‍टर कुक, जोस बटलर,  बेन स्‍टोक्‍स और स्‍टूअर्ट ब्रॉड के विकेट चटकाए | इससे पहले, अश्विन ने अंग्रेजी मिट्टी पर केवल दो टेस्ट मैच ही खेले थे, जहां उन्होंने केवल तीन विकेट लिए थे |  

इस बीच, हरभजन सिंह, जो वर्तमान में स्काई स्पोर्ट्स के लिए एक कमेंटेटर के रूप में कार्य कर रहे हैं, ने शानदार प्रदर्शन के लिए अश्विन की प्रशंसा की हैं | Xtra Time की रिपोर्ट के अनुसार हरभजन ने कहा हैं कि, "अश्विन ने आज अच्छी गेंदबाजी की और सही लाइन पर हिट किया | अश्विन वो खिलाडी था, जिसने भारत को वापस खेल में लाया हैं | यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो वे भी टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे |"  

रवि आश्विन की बढ़िया गेंदबाज़ी देख खुश हुए हरभजन सिंह "यह सबसे अच्छा था कि जब मैंने उन्हें विदेश में गेंदबाजी करते हुए देखा हैं | हालात स्पिनरों के लिए अनुकूल नहीं थे, लेकिन उन चार प्रमुख विकेट को लेने के लिए,  जिनमे से तीन बटलर, स्टोक्स और कुक के विकेट थे, बहुत ही शानदार थे |"

उन्होंने आगे कहा कि, "विराट कोहली के रन आउट करने के बाद यह भारत के लिए शानदार दिन था |  निश्चित रूप से इंग्लैंड शुरुआत में एक बड़ी पारी बनाने के इरादे में था, इसलिए आप मैदान पर एक मोके की तलाश में थे |  रुट को रन आउट करने के लिए कोहली ने शानदार प्रयास किया था | अब सब कुछ बल्लेबाजों पर निर्भर करता है और यदि वे अच्छी तरह से बल्लेबाजी करते हैं, तो मुझे यकीन है कि उन्हके ये टेस्ट मैच जीतने का बहुत ही अच्छा मौका मिलेगा |"

 
 

By Pooja Soni - 02 Aug, 2018

    Share Via