आईसीसी ने भ्रष्टाचार के आरोप में जिम्बाब्वे क्रिकेट के निदेशक एनॉक इकोप को किया निलंबित

Harare Sports Club

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के निदेशक एनॉक इकोप पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भ्रष्टाचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया हैं, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया हैं |

पीटीआई की रिपोर्ट की अनुसार आईसीसी ने इकोप को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में संलिप्त पाते हुए तत्काल प्रभाव के चलते निलंबित किया हैं | आईसीसी ने हरारे मेट्रोपॉलिटन क्रिकेट एसोसिएशन (एचएमसीए) के अध्यक्ष और जिम्बाब्वे क्रिकेट के निदेशक इकोप को 14 दिनों के भीतर इसका जवाब देने के लिए कहा है |

उन पर अनुच्छेद 2.4.6 के तहत एसीयू द्वारा किए जा रहे एक जांच में सहयोग देने से इनकार करने, अनुच्छेद 2.4.7 के तहत एसीयू द्वारा की जा रही जांच में देरी और अनुच्छेद 2.4.7 के तहत एसीयू द्वारा की जा रही जांच में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है |

इसके पहले मार्च में भी, एचएमसीए के सचिव और मार्केटिंग निदेशक राजन नायर को अंतरराष्ट्रीय मैच को अनुचित रूप से प्रभावित करने के प्रयास के लिए, आईसीसी द्वारा 20 साल के लिए सभी क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया था |

 
 

By Pooja Soni - 12 Jun, 2018

    Share Via