श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय अंडर -19 टीम के कार्यक्रम की घोषणा की

भारतीय अंडर -19 टीम श्रीलंका के एक महीने के दौरे के दौरान चार दिवसीय खेल और पांच वनडे मैच खेलेगी, जो कि अगले महीने जुलाई से शुरू होगा, जिसकी घोषणा शुक्रवार को की गई थी |

भारत के 10 जुलाई तक कोलंबो पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही हैं और 12 जुलाई से 13 जुलाई तक नॉनडेस्क्रिप्टस क्रिकेट क्लब के मैदान पर दो दिवसीय वार्म-उप मैच खेलेंगे | पहला चार दिवसीय खेल 16 से 19 जुलाई तक कटुनयकेक में चिला मैरियन मैदान में खेला जायेगा, जिसके बाद 23 जुलाई से 26 जुलाई तक दूसरा खेल खेला जायेगा |

हालांकि, इस दौरे पर विशेष रूप से भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर सभी का ध्यान होगा, जिन्हें चार दिवसीय टीम में चयनित किया गया है |
 
वनडे श्रृंखला का पहला खेल 29 जुलाई को पी सारा ओवल में खेला जायेगा, जिसके बाद 1 और 4 अगस्त को सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान में अगले दो मैचों का आयोजन किया जायेगा | अंतिम दो एकदिवसीय मैच (6 और 9 अगस्त) को मोरातुवा के डी सोयसा स्टेडियम में खेले जायेंगे |
 
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इस हफ्ते की शुरुआत में पूर्व टेस्ट कप्तान हैशन तिलकरत्ने को दो साल के करार पर अंडर -19 टीम का नया कोच घोषित किया था |  

 
 

By Pooja Soni - 09 Jun, 2018

    Share Via