सैलरी न मिलने से नाराज़ पाकिस्तानी फील्डिंग कोच का इस्तीफा

Pic Sources | ICC

पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक नए विवाद में फंसता नज़र आ रहा है| पाकिस्तान टीम के फील्डिंग कोच स्टीव रिक्सन ने अगले हफ्ते स्कॉटलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया है क्योंकि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से नाराज़ है| 

जंग समाचार पत्र की एक खबर के मुताबिक रिक्सन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के रिश्ते रिक्सन की छोटी मोटी शिकायतों के बाद बिगड़े | वह मिक्की आर्थर के टीम के मुख्य कोच होने के दौरान सहयोगी स्टाफ का हिस्सा बने थे | 

खबर के अनुसार, रिक्सन को कई शिकायतें हैं जिसमें लाहौर में उचित निवास नहीं दिया जाना, अकादमी में धीमा इंटरनेट कनेक्शन और मासिक वेतन के भुगतान में विलंब शामिल है |

स्थिति उस समय बेकाबू हो गई जब लीड्स टेस्ट से पहले रिक्सन नाराज हो गए क्योंकि आठ हजार डालर के उनके वेतन को समय पर उनके खाते में हस्तांतरित नहीं किया गया |

 
 

By Akshit vedyan - 07 Jun, 2018

    Share Via