https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/ pkv games bandarqq dominoqq slot depo 5k depo 25 bonus 25 slot indosat pkv games dominoqq pkv games pkv games bandarqq pkv games bandarqq dominoqq pkv games dominoqq bandarqq bandarqq pkv games dominoqq https://ro.gnjoy.in.th/wp-includes/js/plupload/ slot depo 5k slot indosat pkv games/ bandarqq dominoqq pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games
IPL 2018: KKR v RR- प्लेऑफस में जगह बनाने उतरेंगी राजस्थान और कोलकाता की टीमें

IPL 2018: KKR v RR- प्लेऑफस में जगह बनाने उतरेंगी राजस्थान और कोलकाता की टीमें

जोस बटलर | IANS

एक तरफ है केकेआर जो अपना पिछला मुकाबला जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज हैं| वहीं दूसरी ओर है जीत की हैट्रिक लगा चुकी राजस्थान रॉयल्स| ये दोनों टीमें आज ईडन गार्डन्स पर अपनी प्ले ऑफ की किस्मत चमकाती दिखेंगी| वजह ये है कि करो या मरो के इस मुकाबले में हारने के मायने होंगे प्लेआफ की दौड़ से बाहर होना|

आईपीएल में अब तक इन दो टीमों के बीच 16 मुकाबले हुए हैं जिसमें 7 केकेआर ने जीते हैं तो 9 राजस्थान ने अपने नाम किए हैं | वहीं ईडन गार्डन्स पर हुए दोनों टीमों के बीच 5 भिड़ंत में 4 में बाजी कोलकाता के नाम रही है जबकि सिर्फ 1 बार राजस्थान को जीत मिली है|

प्लेआफ में अभी दो टीमें तय होनी है जिसके लिये केकेआर और रायल्स समेत पांच टीमें मैदान में हैं| दोनों के 12 अंक है और दोनों ही ने पिछले कुछ मैचों से लय पकड़ी है| लगातार दो हार के बाद केकेआर ने आईपीएल का चौथा सबसे सर्वोच्च स्कोर छह विकेट पर 245 रन बनाकर पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रन से हराया| वहीं टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी रायल्स ने लगातार तीन जीत दर्ज की और तीनों में जोस बटलर जीत के सूत्रधार रहे|

आईपीएल 2018 में बटलर अब तक लगातार 5 अर्धशतक लगा चुके हैं और इस मामले में उन्होंने वीरेन्द्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की है| पिछली पांच पारियों में बटलर ने 67, 51, 82 , नाबाद 95 और नाबाद 94 रन बनाये हैं| केकेआर के लिये बटलर और बेन स्टोक्स को रोकना जरूरी होगा| कप्तान अजिंक्य रहाणे खराब फार्म में है जिसका केकेआर फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगा|

दूसरी ओर केकेआर के बल्लेबाज सुनील नारायण , दिनेश कार्तिक और शुभमान गिल फार्म में है| नारायण ने इंदौर में 36 गेंद में 75 रन बनाये जबकि कार्तिक ने 23 गेंद में 50 रन की पारी खेली| नारायण अभी तक केकेआर के ट्रंपकार्ड साबित हुए हैं और उनके तथा बटलर के बीच की भिड़ंत देखने लायक होगी| कप्तान कार्तिक ने 371 रन बनाये है और वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे|

 टीमें: 
कोलकाता :
सुनील नारायण, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (c & wk), आंद्रे रसेल, शुभमन गिल, जेवोन सीरल्स, कुलदीप यादव, शिवम् मावी, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा।

राजस्थान :  डी'अर्की शार्ट, जोस बटलर (wk), अजिंक्य रहाणे (c), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी.

 
 

By Akshit vedyan - 15 May, 2018

    Share Via