IPL 2018 : मनीष पांडे ने अपने आलोचकों के लिए मुँहतोड़ जवाब दने वाला किया पोस्ट, लेकिन जल्द ही उसे किया डिलीट

मनीष पांडे | IANS

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने पहले से ही अपने कुछ शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं और इसी के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर भी मौजूद हैं |

हालांकि टूर्नामेंट के दौरान जहाँ उनके सभी खिलाड़ी अपने फॉर्म में नज़र आये, वही मनीष पांडे को काफी मुश्किल समय से गुजरना पड़ रहा हैं | फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस साल की शुरुआत में आईपीएल नीलामी में 11 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदा था, लेकिन पांडे ने अपनी बल्लेबाजी से उन्हें केवल निराशा ही किया हैं | हालांकि, उनके लगातार खराब प्रदर्शन के लिए उन्हें क्रिकेट की दुनिया से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हैं | 

पांडे ने आईपीएल के इस सीजन में 10 मैचों में खेलते हुए केवल दो अर्धशतक के साथ ही 189 रन ही बनाये हैं | कोच और कप्तान द्वारा समर्थन मिलने के बावजूद, वह उनके दवारा दिखाए गए विश्वास पर खरे नहीं उतर पाए |

यहाँ तक की रविवार (13 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में, उन्होंने मैदान पर एमएस धोनी के कुछ कैच भी छोड़े, जिससे कि शायद आज खेल का एक अलग ही रूप देखने को मिलता | लेकिन जैसे की चीज़े अब बदल ही चुकी हैं, तो ऐसे में एसआरएच उनके बारे में केवल इस बात के लिए चिंतित होंगे कि वह प्लेऑफ में जा रहा है कि नहीं |

हालांकि, उनकी टीम को भी इस बात का एहसास हुआ होगा कि, वह टीम से बाहर किये जाने के लिए एक उपयुक्त खिलाड़ी है | टीम से बाहर किये जाने पर, कई आलोचनाओं का सामना करने के बाद सोमवार को, पांडे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट अपडेट की, जिसमे उनके साथ एलेक्स हेल्स की एक तस्वीर हैं और साथ ही हेल्स के हाथो में एक टेनिस रैकेट भी हैं | 

उन्होंने इस तस्वीर के माध्यम से उन सभी आलोचकों को प्रतिक्रिया देने का अवसर दे दिया, जो कि प्लेऑफ मैचों से पहले उन्हें टीम से बाहर निकालने की मांग कर रहे थे | उन्होंने अपनी इस स्टोरी पर कैप्शन में लिखा कि, "इस समय हर शत्रु_आईडीजीएफ़ |"

हालांकि, उन्होंने जल्द ही अपनी इस स्टोरी को डिलीट भी कर दिया | लेकिन क्रिकेट के कई प्रशंसकों ने इसे पहले ही देख लिया होगा और निश्चित रूप से उन्हें पांडे का ये तरीका बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा होगा |  

 
 

By Pooja Soni - 14 May, 2018

    Share Via