कोर्टनी वॉल्श का अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी बांग्लादेश के अंतरिम मुख्य कोच बने रहने की है संभावना

रविवार (13 मई) को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन अकरम खान ने कहा हैं कि, अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी T20I श्रृंखला के दौरान भी कोर्टनी वॉल्श का बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख कोच बने रहने की संभावना है |
 
चंडीका हथुरुसिंघा के जाने के बाद से बीसीबी ने मुख्य कोच की भूमिका के लिए किसी उपयुक्त उम्मीदवार कि तलाश नहीं की थी | वॉल्श, जो की गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे है, को श्रीलंका में निदाहस ट्रॉफी के दौरान उन कर्तव्यों को संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी | साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के साथ भारत जाने से पहले T20I त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में भी बहुत अच्छा काम किया था |
 
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अकरम खान ने रविवार को मीरपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा हैं कि, "यदि हमें कोई उपयुक्त मुख्य कोच नहीं मिल रहा है, तो आखिरी श्रृंखला की ही तरह हम इस बार भी उसी टीम प्रबंधन के साथ दौरा करेंगे | अगर हम मुख्य कोच के रूप में किसी की नियुक्ति करने में सफल रहते हैं, तो अंतिम श्रृंखला में वाल्श के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें ही मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौपने की उम्मीद कर रहे हैं |"

अकरम ने इस बात की पुष्टि भी की हैं कि बीसीबी के खेल विकास कोच और अंडर -17 टीम के मौजूदा मुख्य कोच सोहेल इस्लाम को रिचर्ड हसल के स्थान पर फील्डिंग कोच के रूप में नियुक्त किया जायेगा | हसल, जो कि टीम के सहायक कोच भी थे, ने परिवार के कारणों का हवाला देते हुए अपने कागजात बोर्ड को सौप दिए हैं | 

 
 

By Pooja Soni - 14 May, 2018

    Share Via