इंग्लेंड के T-100 फॉर्मेट के पक्ष में नहीं है सौरव गांगुली

सौरव गांगुली | Getty Images

टेस्ट क्रिकेट से वनडे क्रिकेट, उसके बाद आया टी-20 क्रिकेट और अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 100 बॉल क्रिकेट फॉर्मेट को लाने की सिफारिश की है |

आईसीसी ने भी इंग्लैंड बोर्ड को इस 100 बॉल फॉर्मेट को मंजूरी दे दी है, लेकिन भारत के पूर्व कप्तान और एमसीसी वर्ल्ड समिति के के सदस्य सौरव गांगुली क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के पक्ष में नहीं है |

उन्होंने कहा कि ‘आपको यह ध्यान रखना होगा कि यह ऐसा ना हो कि दर्शक पलक झपकाएं और मैच खत्म हो जाए | जैसे जैसे प्रारूप छोटा होता जाएगा अच्छे और साधारण का अंतर कम हो जाएगा |’

गांगुली ने मानते है कि टी 20 क्रिकेट की लोकप्रियता के बाद भी टेस्ट क्रिकेट सबसे चुनौतीपूर्ण बना रहेगा |

गांगुली ने कहा ‘इसमें आपको ध्यान, कौशल और तकनीक की जरूरत होती है | टी 20 ऐसे ही चलता रहेगा, यह व्यावसायिक और मनोरंजक होता है लेकिन असली खेल बड़े प्रारूप के खेल में होता है | यह सबसे चुनौतीपूर्ण होता है |’

आपको बता दे कि हल ही में ईसीबी ने टी-20 सीरीज़ की जगह 100 गेंदों के मैच का प्रस्ताव दिया है जिसमे 15 ओवर के बाद आखिरी 16वां ओवर 10 गेंदों का होगा| इस सीरीज़ की शुरुआत 2020 से होगी|
 

 
 

By Akshit vedyan - 12 May, 2018

    Share Via