IPL 2018: केन विलियमसन में महेंद्र सिंह धोनी की झलक देखते है सुनील गावस्कर

Photo Source | facebook

आईपीएल में इस बार सनराइजर्स हैदराबाद शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है| इस टीम के पुराने कप्तान डेविड वार्नर बैन के चलते इस बार आईपीएल में हिस्सा नही ले पाए थे| उनकी जगह इस टीम की कमान केन विलियमसन को सौंपी गयी| उस वक्त टीम के फैन्स और क्रिकेट के जानकार भी इस टीम के ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद टीम से नहीं कर रहे थे| 

केन विलियमसन की बेहतरीन कप्तानी और बल्लेबाज़ी के चलते भारत के बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर भी उनकी कप्तानी की तारीफ़ करने से खुद को नहीं रोक पाए| गावस्कर को विलियमसन में महेंद्र सिंह धोनी की झलक नज़र आती है| गावस्कर का मानना है कि विलियमसन भी धोनी की तरह प्रेशर के वक्त शांत रहते है| 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में लिखे एक लेख में सुनील गावस्कर ने लिखा कि 'इस सीजन से पहले तक डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम में विलियमसन को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था क्योंकि टीम में विदेशी खिलाड़ियों की एक लिमिट होती है। ऐसे में विलियमसन की भूमिका अबतक खुद वॉर्नर निभाते थे। लेकिन मौका मिलने पर विलियमसन ने खुद को साबित किया और बताया कि बल्लेबाज को सिर्फ ज्यादा स्कोर ही नहीं करना होता, बल्कि हर मैच में रन बनाकर दिखाना होता है।' 

सुनील गावस्कर का मानना है के सनराइजर्स हैदराबाद की टीम छोटे टोटल और बड़े टोटल का पीछा करने में सक्षम है| आपको बता दे कि सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 9 मैचों में 7 में में जीत हासिल की है और इस वक़्त हैदराबाद अंक तालिका में सबसे उपर है| आज इस टीम का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा| 

 
 

By Akshit vedyan - 07 May, 2018

    Share Via