सचिन तेंदुलकर ने कहा क़ि खेल को स्कूल के एक विषय के रूप में पेश किया जाए

Getty

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भारत को "स्पोर्ट्स से प्रेम करने वाले राष्ट्र से स्पोर्ट्स खेलने वाले राष्ट्र" में बदलने की जरूरत पर जोर दिया है और साथ ही चाहते हैं कि खेल को एक स्कूल के विषय के रूप में पेश किया जाए |

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार धर्मशाला स्टेडियम में खेल महाकुम्ब के लॉन्च के दौरान सचिन ने कहा हैं कि, "मुझे लगता है कि किंडरगार्टन से स्कूलों में बाकि विषयों की तरह स्पोर्ट्स सबजेक्ट भी शुरू किया जाना चाहिए, जो कि मेरा सपना है |"

खेल महाकुंभ लोकसभा सांसद और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर द्वारा ग्रामीण खेल की एक पहल है, जिसका उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में पंचायत स्तर पर स्पोर्ट्स खेलना हैं |

9वीं कक्षा से अनिवार्य विषय के रूप में स्पोर्ट्स को शुरू करने के लिए तेंदुलकर ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को बधाई देते हुए कहा हैं, कि खेल जीवनशैली को बदलता है और लोगों को स्वस्थ भी बनाता हैं | 

साथ ही मास्टर-ब्लास्टर ये भी चाहते हैं कि अधिक से अधिक महिलाये खेल खेले | उन्होंने कहा हैं कि, "महिलाएं परिवार की रीढ़ की हड्डी होती हैं और उन्हें खेलों में भी आगे बढ़ने का मौका दिया जाना चाहिए |"

साथ ही मौजूदा युवा खिलाड़ियों से अच्छे खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनने का भी आह्वान किया हैं | उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत करने और शॉर्टकट से बचने की सलाह भी दी हैं | 

उन्होंने अपने स्कूल के दिनों की एक घटना का जिक्र करते हुए बताया हैं कि पहली बार स्कूल क्रिकेट में उन्होंने 24 रन बनाये थे | जिसके बाद पत्रकारों को जो व्यक्ति स्कोरशीट देता था, उसने मुझसे कहा कि अगर तुमने 30 रन बनाए होते, तो कल तुम्हारा नाम अखबार में छपता | और इसलिए उसने कहा कि वह दूसरी टीम के अन्य रनों को तुम्हारे रनों में जोड़कर तुम्हारे स्कोर को 30 कर देता हूँ |

सचिन ने बताया कि, "उन्होंने वैसा ही किया और अगले दिन अखबार में मेरा नाम छपा | जिसके बाद मेरे कोच ने मुझसे पूछा कि तुमने कितने रन बनाए थे | जिसके बाद मैंने उन्हें सब सच बता दिया | तो उन्होंने मुझसे कहा कि अगर अखबार में अपना नाम देखने का इतना ही शौक है तो रन बनाओ |"

उन्होंने युवा खिलाड़ियों से कहा कि, "जीतना महत्वपूर्ण हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं हैं कि आप धोखा देने लगो |" 

 
 

By Pooja Soni - 05 May, 2018

    Share Via