IPL 2018 : अंबाती रायुडू के अनुसार उन्हें चुनौतियों का सामना करने से मिलता हैं आनंद

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को चार रनों से मात दी |

इस मुकाबले में अंबाती रायुडू को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से भी नवाज़ा गया | रायुडू ने चेन्नई के इस मैच में 37 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों लगाते हुए शानदार 79 रन बनाये थे |  

इस मैच में सुरेश रैना और रायुडू ने मिलकर चेन्नई को मुश्किलों से उबारा था | जब सीएसके 32 रनों पर अपने दो विकेट गंवा चुका था, तब रायुडू बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आये थे | इसके बाद रैना और रायुडू ने पहले तो पारी को संभाला, उसके बाद तूफानी बल्लेबाजी की |

अंबाती चेन्‍नई के काफी भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं | इस सीजन में उन्होंने अब तक खेली गई पांच इनिंग्‍स में 40 की औसत से कुल 201 रन बनाये हैं। इस दौरान अंबाती ने 23 चौके और 7 छक्‍के भी लगाए हैं | इस दौरान उनका स्‍ट्राइकरेट 160 से अधिक का रहा है |

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मैच के बाद प्रस्तुति समारोह में मैच के बारे में बात करते हुए अंबाती ने कहा हैं कि, "मैं वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा हूँ | मुझे खुशी है कि मैंने उस तरह से बल्लेबाज़ी की, जिस तरह से मैं हमेशा ही करना चाहता था | मुझे चुनौतियों का सामना करना अच्छा लगता हैं और यह मुझे आगे बढ़ने में भी मदद करता हैं | विभिन्न स्थितियों, विभिन्न चुनौतियों से एक अलग ही प्रेरणा मिलती है |"

रायुडू ने आगे कहा कि, "मैंने कुछ अलग शॉट्स खेलने की कोशिश की और मुझे खुशी है कि मैं उसमे सफल हुआ | सीएसके ने जो विश्वास मुझ पर दिखाया हैं, उससे मुझे और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती हैं |"

चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मुकाबला बुधवार (25 अप्रैल) को विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बैंगलोर में खेलना हैं |

 
 

By Pooja Soni - 23 Apr, 2018

    Share Via