कावेरी विवाद के चलते केरल में किया जा सकता हैं आईपीएल के कुछ मैचों का आयोजन

चेन्नई सुपर किंग्स | IANS

तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच चल रहे कावेरी नदी जल विवाद के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के कुछ मैचों का आयोजन केरल में किया जा सकता है | 

कावेरी विवाद के चलते अगर आईपीएल के कुछ मैचों को केरल में स्थान्तरित किया जाता हैं, तो इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मैच शामिल होंगे | चेन्नई सुपर किग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मैच चेन्नई और बैंगलोर में आयोजित किये जाने हैं | 

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को मीडिया से बात करते हुए केरल क्रिकेट संघ के प्रमुख जयेश जॉर्ज ने कहा हैं कि मैचों के इन बदलावों को लेकर पहले ही बात शुरू की जा चुकी है |

जॉर्ज ने कहा हैं कि, “कल रात ही चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.एस. विश्वनाथन ने इस विषय पर मुझसे बात की थी और आज बीसीसीआई और आईपीएल के वरिष्ठ अधिकारियों अमिताभ चौधरी और राजीव शुक्ला ने भी मुझसे इसके बारे में बात की |"

उन्होंने कहा कि, “हमने आईपीएल के मैचों को तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में आयोजित कराने की अपनी इच्छा व्यक्त की है | अगले कुछ ही दिनों में वे हमें इस बारे में जानकारी देंगे |" यदि केरल आईपीएल मैचों की मेजबानी करता हैं, तो कोच्चि मैचों की मेजबानी के लिए सही स्थान हो सकता है | साल 2011 में कोच्चि, कोच्चि टस्कर्स का घरेलू मैदान हुआ करता था |

 
 

By Pooja Soni - 09 Apr, 2018

    Share Via