अब दूरदर्शन पर भी देख सकते हैं आईपीएल के मैच

आईपीएल 2018 के सीजन में ऐसा पहली बार होने जा रहा हैं कि आईपीएल राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर भी प्रसारित किया जाएगा, हालांकि इसमें प्रति सप्ताह एक मैच का ही प्रसारण किया जायेगा और वो भी प्रसारण में एक घंटे के देरी के साथ शुरू किया जायेगा |

स्टार स्पोर्ट्स, जिन्होंने आईपीएल के पिछले सितंबर के लिए मैच प्रसारण के अधिकार जीते थे, सूचना और प्रसारण मंत्रालय (आईएंडएबी) के विचार, कि रविवार को एक मैच का विलंब किया जाएगा, से सहमत हो गए हैं |

प्रसार भारती ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया हैं कि , “दूरदर्शन देखने वालों के लिए अच्छी खबर है, कि अब आप पहली बार आईपीएल मैच दूरदर्शन पर देख सकेंगे |" स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया हैं कि वे डीडी स्पोर्ट्स में केवल दो रविवार ही मैच का प्रसारण करेंगे |

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने कहा हैं कि, "यह प्रति सप्ताह केवल एक मैच, वो भी रविवार को दिखाया जायेगा और साथ ही मैच का प्रसारण एक घंटे की देरी से होगा | यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की तरह नहीं है, जिसे राष्ट्रीय प्रसारक के साथ साझा किया जा सकता हैं | हम इस के साथ आरामदायक हैं और यही कारण है कि हम आगे बढ़ रहे हैं | यह केवल आईपीएल में मदद कर रहा है, अगर यह पूरी तरह से लोगों तक पहुंच जाता है, तो वे टीवी चैनलों के लिए भुगतान नहीं करेंगे |"

आईपीएल मैचों के प्रसारण के अधिकार स्टार इंडिया ने अगले पांच सालों के लिए खरीद लिए हैं, जिसके लिए उन्होंने बीसीसीआई को करोड़ रुपए की रकम अदा की है | आईपीएल के अलावा इंडिया में होने वाले बाकी के सभी मैचों के ब्रॉडकास्टिंग अधिकार भी स्टार इंडिया के पास ही हैं, जिसके लिए उन्होंने 6000 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान किया हैं | स्टार इंडिया ने बीसीसीआई के साथ घरेलू मैचों के प्रसारण के अधिकार का करार भी 5 सालों के लिए कर लिया हैं |

 
 

By Pooja Soni - 06 Apr, 2018

    Share Via