https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/ pkv games bandarqq dominoqq slot depo 5k depo 25 bonus 25 slot indosat pkv games dominoqq pkv games pkv games bandarqq pkv games bandarqq dominoqq pkv games dominoqq bandarqq bandarqq pkv games dominoqq https://ro.gnjoy.in.th/wp-includes/js/plupload/ slot depo 5k slot indosat
तनिष्क गावटे ने नवी मुंबई के स्थानीय क्रिकेट मैच में खेली शानदार 1045 रनो की खेली पारी

तनिष्क गावटे ने नवी मुंबई के स्थानीय क्रिकेट मैच में खेली शानदार 1045 रनो की खेली पारी

Tanishq Gavate

नवी मुंबई में एक स्थानीय अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में 13 साल के एक छात्र तनिष्क गावटे ने नाबाद 1045 रनो का स्कोर बनाते हुए सभी को आश्चर्य में डाल दिया हैं | 

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार गावटे के कोच मनीष ने दावा किया हैं कि तनिष्क गावटे ने यह स्कोर दो दिन में बनाया हैं | कोच मनीष ने कहा हैं कि इस युवा बल्लेबाज ने कोपारखैरने स्थित यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल मैदान पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यह स्कोर बनाया हैं |

गावटे मैदान पर इस तरह से खेल रहे थे, कि मानो लेग साइड की सीमा रेखा 60 से 65 गज है, जबकि आफ साइड की 50 गज है | अपनी पारी के दौरान तनिष्क गावटे ने 149 चौके और 67 छक्के भी लगाए हैं | उन्होंने अपना ये स्कोर 515 गेंदों में पूरा किया हैं | 

इससे पहले भी मुंबई के ही एक  स्थानीय टूर्नामेंट में क्रिकेटर प्रणव धनावड़े ने 1000 रनों का आंकड़ा पार किया था, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड भी साबित हुआ था |16 साल की उम्र में प्रणव ने स्कूल क्रिकेट के मैच में नाबाद 1009 रनों (323 गेंदें, 59 छक्के, 129 चौके) की शानदार पारी खेली थी |

कोच मनीष ने बताया हैं कि, "पहले वह एक या दो रन पर बल्लेबाजी करता था, लेकिन उसने मुझसे पारी कि शुरुआत करने के लिए अनुरोध किया था | नेट पर उसका नई गेंद के साथ परीक्षण करने के बाद और कुछ अभ्यास मैचों के बाद, मुझे विश्वास हो गया था कि वह अच्छी तरह से कर सकता हैं |"

तनिष्क भी इस बात से बहुत खुश हैं कि वह लम्बे समय तक क्रीज पर ठीके रहे और आशा कर रहे थे कि मंगलवार की पारी उनके करियर को बढ़ावा देगी | उन्होंने कहा कि, "मुझे खेल कि शुरुआत करना  पसंद है क्योंकि यह मुझे लंबी पारी खेलने के लिए समय देता है और मैं मंगलवार को ऐसा करने में कामयाब रहा | उम्मीद है, मैं यहां से अपनी उसी लय को जारी रख सकता हूं |"
 

 
 

By Pooja Soni - 31 Jan, 2018

    Share Via