एंजेलो मैथ्यूज का श्रीलंका के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना संदेह में

एंजेलो मैथ्यूज | AFP

31 जनवरी से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में, श्रीलंका टीम अपने सीनियर खिलाडी और सीमित ओवरों के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के बिना ही खेल सकती हैं |

ईएसपीएनक्रिकइनफओ की रिपोर्ट के अनुसार इसके पहले भी मैथ्यूज श्रीलंका, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच चल रही वनडे त्रिकोणीय सीरीज़ से बाहर हो गए थे, क्योकि उन्हें उपचार के लिए कोलंबो वापस आना पड़ा था और अब टेस्ट सीरीज में भी उनके खेलने पर संदेह बना हुआ हैं |

हैमस्ट्रिंग इंजरी एंजेलो मैथ्यूज के खेल को लगातार प्रभावित कर रही है और इसी वजह से उन्हें एक बार फिर से बांग्लादेश में चल रही ट्राई सीरीज से बाहर होना पड़ा | जिसके बाद खबर ये भी आई थी कि मैथ्यूज कम से कम से तीन हफ्ते तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे |

30 वर्षीय ऑल राउंडर को हाल ही में मुख्य कोच के रूप में चंडीका हथुरुसिंघा की नियुक्ति के बाद श्रीलंका का कप्तान बनाया गया था | हालांकि, पिछले साल ही मैथ्यूज ने श्रीलंका की कप्तानी से इस्तीफा दिया था | हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में मैथ्यूज के चोटिल होने के बाद, दिनेश चांदीमल ने ही मैच में कप्तानी की थी |

 
 

By Pooja Soni - 22 Jan, 2018

    Share Via