जूनियर द्रविड़ ने केएससीए अंडर -14 टूर्नामेंट में की शानदार गेंदबाज़ी

 समित द्रविड़ | Twitter

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित बहुत ही कम उम्र में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं |

बेंगलुरू में आयोजित लोकल टूर्नामेंट में समित ने शानदार प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां हासिल की हैं |  फिलहाल समित बेंगलुरु में आयोजित कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) इंटर जोनल अंडर-14 टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत रहे हैं | मात्र 12 वर्ष की उम्र में समित केएससीए टूर्नामेंट में बेंगलुरु की तरफ से खेल रहे हैं |

समित ने रायचूर जोन के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए, 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किये | समित दाये हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज़ हैं | लेकिन उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बेंगलुरु जोन 190 के विशाल स्कोर से मैच हार गया |

ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं, जब समित ने सुर्खिया बटोरी हैं | इससे पहले भी साल 2015 में अपने स्कूल की तरफ से खेले गए मैच में समित ने 3 अर्धशतक लगाए थे, तब वे मात्र 9 साल के थे | उसी साल उन्होंने साल माल्या इंटरनेशनल स्कूल के लिए अंडर-12 टूर्नामेंट भी खेला था | साथ ही समित ने साल 2016 में टाइगर कप भी खेला हैं | 

समित ने फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल के खिलाफ बेंगलुरु यूनाइटेड क्रिकेट क्ल्ब की तरफ से 125 रनो की शानदार पारी भी खेली हैं | इस तरह से प्रदर्शन करते हुए जूनियर द्रविड़ चयनकर्ताओं का दिल जीत रहे हैं | हालांकि कई विशेषज्ञों का मानना हैं कि समित एक अच्छे बल्लेबाज भी बन सकते हैं और कई  का मानना हैं कि वे एक ऑलराउंडर भी बन सकते हैं |

 
 

By Pooja Soni - 09 Dec, 2017

    Share Via