वसीम अकरम और वकार यूनुस को मिला पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान

वकार यूनुस और वसीम अकरम | Getty

दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों की जोड़ी माने जाने वाले वसीम अकरम और वकार यूनुस को पाकिस्तान सरकार द्वारा हिलाल-ए-इम्तियाज के सम्मान से सम्मानित किया गया है| ये पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है|

दोनों दिग्गज गेंदबाजों को ये अवार्ड पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा दिया गया|

वसीम अकरम और वकार यूनुस के साथ ही, जो साल 1992 और 1995 में प्राइड-ऑफ-परफॉरमेंस अवार्ड भी हासिल कर चूके है, पूर्व स्पिन गेंदबाज यासिर शाह को भी सितारा-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया जो पाकिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है|

"ये तीनो इन सम्मानों के हकदार थे," पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हेड ने कहा जब इन सम्मानों की घोषणा हुई|

"वसीम और वकार सबसे सम्मानित कमेंटेटर है और इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान और उसके क्रिकेट की तस्वीर को उभारने में भी मुख्य भूमिका निभाई है, वहीँ यासिर शाह का अब तक पाकिस्तान की महत्वपूर्ण टेस्ट जीतों में एक बड़ा योगदान रहा है"

वसीम और वकार दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान की 1992 में विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा थे| वसीम अकरम ने लगभग अपने दो दशकों के करियर में 916 अंतर्राष्ट्रीय विकेट हासिल किये है वहीँ वकार यूनुस ने लगभग 15 साल के करियर में 789 विकेट हासिल किये है|

 
 

By Raj Kumar - 25 Mar, 2019

    Share Via