CWC 2019: ''5 साल पहले जैसा महसूस कर रहा हूँ", हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस | GETTY

विश्वकप के 6 में से 4 मुकाबले हारने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मानना है की वो 5 साल पहले वाले फाफ बन गए है| फाफ ने कहा की ड्रेसिंग रूम का माहौल मुश्किल भरा होता जा रहा है क्योकि टीम के हाथों से सेमीफाइनल का स्थान फिसलता जा रहा है| न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद निराश कप्तान ने कहा कि उनकी टीम ने अंत तक लड़ाई की, यह कभी नहीं सोचा की परिणाम उनके पक्ष में नहीं आ रहा है|

बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम की 2015 विश्वकप की यादें एक बार फिर से ताजा हो गयी जब उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा|

न्यूजीलैंड की टीम को कप्तान केन विलियम्सन ने आगे बढ़कर लीड किया और 106 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई|

साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा "आपको पता है, ये अब बेहद मुश्किल है। जैसा की आप सब जानते है की ड्रेसिंग रूम में सभी लोग दुखी है। में 5 साल पहले का महसूस कर रहा हूँ। मेरे पूरे शरीर में उसके बाद से ही दर्द हो रहा है। तो अब हमने सब कुछ यहीं पर छोड़ दिया है। एक कप्तान के तौर पर मुझसे इतना ही पूछा जा सकता है, उन्होंने कोशिश की। उन्होंने ये दिखाया।"

ये साउथ अफ्रीका की पिछले 6 मैचों में चौथी हार थी जहाँ शुरूआती तीन हार उन्हें विश्वकप के पहले तीन मैचों में ही मिल गयी थी| इसके बाद एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द रहा| टीम को एकमात्र जीत अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मिली|

 
 

By Raj Kumar - 20 Jun, 2019

    Share Via