
पिछले कुछ सालों पर अगर नजर डाले तो भारत-पाकिस्तान के मुकाबले एकतरफा होते जा रहे है| पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने सरफराज़ की कप्तानी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में हराया था, लेकिन इसके अलावा नजर डाले तो 2015 के बाद से अब तक हुए 6 में से 5 मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है|
इसी कहानी एक बार फिर खुद को रविवार रात मैनचेस्टर में दोहराया जहाँ भारत ने पड़ोसी पाकिस्तान को DLS मेथड द्वारा 89 रनों से हरा दिया और विश्वकप में अविजित बनी रही| इंग्लैंड में मिली इस जीत के साथ भारत ने अब विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ 7-0 का रिकॉर्ड बना दिया है|
ये मैच शुरुआत से ही पूरी तरह भारत के हाथ में था जहाँ विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहली पारी में 336 रन बना दिए और इसके बाद उन्होंने बारिश आने से पहले ही पाकिस्तानी टीम को 166-6 के स्कोर तक पहुंचा दिया था| बारिश के बाद पाकिस्तान को 5 ओवर खेलने को और मिले जिसमे उन्हें 136 रन बनाने थे जो लगभग असंभव था|
मैच के बाद भी सोशल मीडिया पर फैंस ने मैच को लेकर अपने विचार प्रकट किये जहाँ दोनों देशों में ये बड़ा चर्चा का विषय रहा| इस दौरान कई मजेदार पोस्ट भी किये गए और पाकिस्तानी टीम को कभी न भुलाई जाने वाली इस हार के लिए लताड़ भी लगाईं| पाकिस्तानी कप्तान सरफराज को भी पाकिस्तान प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान की पहले बल्लेबाजी वाली सलाह न मानने के लिए जमकर ट्रोल किया गया|
