सिर्फ हिटमैन रोहित शर्मा के नाम दर्ज हैं क्रिकेट इतिहास के ये 5 महान रिकॉर्ड

रोहित शर्मा दुनिया के उन चुनिन्दा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने वर्तमान में खेल के तीनो प्रारूपों में अपना दबदबा बनाया हैं।

By Raj Kumar - 30 Apr, 2020

भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। रोहित शर्मा दुनिया के उन चुनिन्दा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने वर्तमान में खेल के तीनो प्रारूपों में अपना दबदबा बनाया हैं। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस को 4 बार आईपीएल का विजेता बनाने वाले रोहित शर्मा इस लीग के सबसे सफल कप्तान भी हैं। उनके द्वारा बनाए गए रिकार्ड्स की लिस्ट लम्बी हैं लेकिन हम आज उनके ऐसे 5 रिकार्ड्स के बारे में जानेंगे जिन्हें बनाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं था।

5. विश्वकप 2019 में 5 शतक

रोहित शर्मा ने 2019 विश्वकप में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना पेश किया जहाँ उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 5 शतक जड़ दिए। एक विश्वकप में 5 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा अब तक इकलौते खिलाड़ी हैं। इससे पहले श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा 2015 विश्वकप में 4 शतक लगा चुके हैं।

4. टी-20 में सबसे ज्यादा शतक

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी-20 क्रिकेट इस समय खेल का सबसे छोटा प्रारूप हैं। ऐसे में यहां तेजी से रन बनाने होते हैं जिसके चलते बल्लेबाज अधिकतर समय जल्दी ही आउट हो जाते हैं, शतक तो दूर की बात हैं, यहां अर्द्धशतक बनाना भी कई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल काम हैं। टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली जैसा बल्लेबाज भी आज तक शतक नहीं लगा पाया हैं जबकि रोहित के नाम टी-20 में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं।

3. वनडे में तीन दोहरे शतक

वनडे में दोहरा शतक लगाने की शुरुआत तो सचिन तेंदुलकर ने बहुत पहले कर दी थी। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल जैसे कई बल्लेबाजों ने इस कारनामे को अंजाम दिया लेकिन इनमे से रोहित शर्मा इकलौते हैं जो तीन बार इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं। अब तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज एक से अधिक दोहरा शतक नहीं लगा पाया हैं लेकिन रोहित तीन बार इस आंकड़े को पार कर चुके हैं।

2. आईपीएल के सबसे सफल कप्तान

रोहित शर्मा जाहिर तौर पर 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद इसके सफल कप्तान कहे जा सकते हैं लेकिन हैरानी की बात ये हैं कि उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 7 सीजन में किया हैं। आज तक विश्व क्रिकेट की किसी भी लीग में कोई कप्तान 7 में से 4 लीग जीतने में कामयाब नहीं हुआ हैं।

1. वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर

रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के ही नाम दर्ज हैं। रोहित शर्मा वनडे में 250 के स्कोर का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी जो वनडे क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर हैं।

By Raj Kumar - 30 Apr, 2020

TAGS