जिन तीन खिलाड़ियों के बारे में श्रीसंत ने यह बात कही है उनमे से दो बल्लेबाज़ों ने अभी तक वनडे मैच में एक भी बार 120 रनों से ज्यादा नहीं बनाये है।
स्पॉट फिक्सिंग के कारण लम्बा का बैन झेल चुके तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत ने एक लाइव चैट में उन बल्लेबाज़ों का जिक्र किया है जो वनडे क्रिकेट में तीहरा शतक लगा सकते है। हैरान करने वाली बात यह है कि श्रीसंत ने अपने इस चुनाव में रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं किया है। जिन तीन खिलाड़ियों के बारे में श्रीसंत ने यह बात कही है उनमे से दो बल्लेबाज़ों ने अभी तक वनडे मैच में एक भी बार 120 रनों से ज्यादा नहीं बनाये है।
वनडे में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा अब तक तीन दोहरे शतक जड़ चुके है। उनकी इन तीन पारियो में एक 264 रनों की पारी को भी श्रीसंत ने दरकिनार कर दिया। वहीं 237 रनों की पारी खेलने वाले मार्टिन गुप्टिल को भी श्रीसंत ने नज़रअंदाज़ किया।
लाइव चैट करते हुए एस श्रीसंत से जब ये पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि कौन सा खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ सकता है तो इसके बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि केएल राहुल और विराट कोहली में वो क्षमता है कि वे वनडे मैच में तिहरा शतक ठोक सकते हैं। एस श्रीसंत को ये भी लगता है कि इंग्लैंड टीम के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी ये काम कर सकते हैं। 37 साल के एस श्रीसंत ने कहा है, “शायद विराट कोहली या केएल राहुल। बेन स्टोक्स के पास भी मौका है।"