युवराज सिंह ने अपने समय की टीम को बताया वर्तमान भारतीय टीम से बेहतर

रोहित शर्मा ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर लाइव चैट में युवराज सिंह का इंटरव्यू लिया, जहां उन्होंने उनसे जुड़ी कई चीजों पर बात की।

By Raj Kumar - 08 Apr, 2020

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का मानना हैं कि वर्तमान में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी अपने से सीनियर खिलाड़ियों का इतना सम्मान नहीं करते जितना वह किया करते थे। युवराज सिंह ने यह बयान हाल ही में रोहित शर्मा के साथ इन्स्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान दिया।

अपने करियर के शुरूआती दिनों की वर्तमान टीम से तुलना करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि उनके समय में सीनियर्स का एक बैच था जिन्हें देश के चेहरों के रूप में देखा जाता था। युवराज सिंह का मानना हैं कि यह स्थिति वर्तमान टीम के साथ के साथ नहीं हैं क्योंकि सिर्फ कुछ ही क्रिकेटर खेल के तीनो प्रारूपों का हिस्सा हैं।

"मुझे ऐसा लगा जब मैं इस टीम में आया और तुम (रोहित) इस टीम में आये। हमारे सीनियर्स काफी अनुशाषित हुआ करते थे। जाहिर तौर पर उस समय कोई सोशल मीडिया नहीं था जो उनका ध्यान भटकाता। हमें लड़कों को एक व्यवहार उनके प्रति बनाएं रखना पड़ता था, कि कैसे वह लोगों से बात करते हैं, कैसे मीडिया से बात करते हैं। क्योंकि वह उस समय इस खेल और भारत का चेहरा थे," युवराज सिंह ने कहा।

"तो, यही मैं अभी आप लोगों से कहा। भारत के लिए खेलने के बाद, आपको अपनी इमेज के बारे में और भी अधिक ध्यान रखना पड़ता हैं। लेकिन मुझे लगता हैं कि इस तीसरी पीढ़ी में सिर्फ दो सीनियर हैं। विराट और तुम (रोहित) जो सभी प्रारूप खेल रहे हैं। बाकी लोग तो टीम में आ रहे हैं, और जा रहे हैं। मुझे लगता हैं कि ऐसे लोगों की टीम में कमी हैं जिसके कारण सीनियर्स के प्रति सम्मान घटा हैं, और अब यह बस एक पतली रेखा की तरह रह गया हैं," युवराज ने आगे कहा। 

रोहित शर्मा ने युवराज सिंह से पहले भी केविन पीटरसन और जसप्रीत बुमराह के साथ इन्स्टाग्राम पर लाइव उनका इंटरव्यू किया था और इस दौरान उनसे काफी सारी बाते जानी थी। युवराज सिंह ने भी रोहित के साथ बातें करते हुए अपने से जुड़ी कई चीजों के बारे में बातें की।

By Raj Kumar - 08 Apr, 2020

TAGS