जाफर पिछले वर्ष दिसम्बर में ही रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 150 मुकाबले खेलने वाले बल्लेबाज बने थें, जिसके कुछ महीने बाद ही इन्होने संन्यास ले लिया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना हैं कि भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा वर्तमान क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा स्मार्ट हैं। जाफर ने यह ट्विटर पर फैंस के सवालो के जवाब देते समय कहा, जब एक फैन ने उनसे पूछा कि वर्तमान खिलाड़ियों में कौन सबसे ज्यादा चतुर हैं? जिस पर वसीम जाफर ने बिना किसी झिझक के रोहित शर्मा का नाम लिखा।
मुंबई के पूर्व ओपनर रह चुके वसीम जाफर उस समय काफी खुश नजर आये थे जब रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में भी ओपनिंग करने का मौका मिला था।
"रोहित शर्मा के बारे में सबसे बड़ी बात यह हैं कि वह सामना करते हुए एक मुश्किल घड़ी से आगे निकल जाते हैं," जाफर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा। "एक बार वह उस शुरूआती चरण से आगे निकल जाए, वह हमेशा खतरनाक साबित होगा और यही हमें आज देखने को मिला हैं," जाफर ने टेस्ट में रोहित शर्मा के ओपनिंग करने पर अपने इंटरव्यू में कहा था।
जाफर पिछले वर्ष दिसम्बर में ही रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 150 मुकाबले खेलने वाले बल्लेबाज बने थें, जिसके दो महीने बाद ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 12,000 रनों का आंकड़ा भी पार किया और ऐसा करने वाले भी वह पहले बल्लेबाज थे। इन्होने कुछ समय पहले ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।