रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में होते तो नतीजा कुछ और होता : मिशेल मैक्लेनघन

न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित शर्मा टी-20 सीरीज के दौरान ही चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह वनडे और टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे।

By Raj Kumar - 24 Mar, 2020

खतरनाक कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया पर तेजी से बढ़ रहा हैं, जिसके कारण सभी देशों ने अपने खेल कार्यक्रम रोक दिए हैं, जिनमे क्रिकेट भी शामिल हैं। खिलाड़ियों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई हैं, लेकिन बावजूद इसके अधिकतर खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिये लोगों को वायरस के बारे में जागरूक करने का काम कर रहे हैं।

साथ ही वह अपना और फैंस का मनोरंजन करने के लिए कई तरह के पोस्ट कर रहे हैं और फैंस से बात भी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेनघन भी इसी कारण से सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रीय हैं और इसी दौरान एक फैन को जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि अगर "रोहित शर्मा टेस्ट टीम का हिस्सा होते तो नतीजा कुछ और होता।"

भारतीय टीम का अंतिम विदेशी दौरा न्यूजीलैंड का ही था, जहां उन्होंने 5-0 से टी-20 सीरीज जीतकर अपनी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उन्हें वनडे सीरीज 3-0 और टेस्ट सीरीज 2-0 से गवानी पड़ी।

इस दौरे के दौरान रोहित शर्मा टी-20 में ही चोटिल हो गए थे, जिसके बाद टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ को दी गई, लेकिन दोनों ही टीम को अच्छी शुरुआत प्रदान करने में नाकामयाब रहे और टीम ने इस सीरीज को 2-0 से गवां दिया।

By Raj Kumar - 24 Mar, 2020

TAGS